The Lallantop

सरकार का ये पोर्टल बिजली बिल की टेंशन खत्म कर देगा!

बिजली बचाने के लिए 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बहुत खरीद लिए.

Advertisement
post-main-image
बिजली बिल में बचत का सरकारी जुगाड़. (तस्वीरें: Unsplash.com और NPRS)

बिजली बिल कम आए इसके लिए आप और हम कितने जतन करते हैं. इस्तेमाल ना होने पर स्विच बंद करने से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट खरीदने तक. सारी मेहनत के बाद भी बिजली बिल कम होता नजर नहीं आता. लेकिन कितना अच्छा हो कि कोई ऐसा जुगाड़ मिले की बिजली बिल में वाकई में कमी आ जाए. ऐसा मुमकिन है. वो भी सरकार के सौर ऊर्जा पोर्टल की मदद से. सरकार आपके घर पर सौर ऊर्जा वाले पैनल लगाएगी और साथ में इस पर लगने वाले खर्चे पर सब्सिडी भी देगी. सब कुछ ऑनलाइन है तो कहीं भटकने की जरूरत नहीं. करना क्या होगा वो हम आपको बताते हैं.  

Advertisement
सोलर रुफ़टॉप पोर्टल

Renewable एनर्जी मतलब ऊर्जा के ऐसे सोर्स जिनमें जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल नहीं होता. उनके लिए देश में काफी काम हो रहा है. और इसमें कोई दो राय नहीं कि सूर्य ऐसी ऊर्जा का सबसे बड़ा सोर्स है. सौर ऊर्जा को लेकर पहले से काफी सारे प्रयास हो रहे हैं. लेकिन अब सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल और ऐप लॉन्च किया है. उद्देश्य है सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया को आसान करना.

Advertisement

कुछ आसान से स्टेप्स, उसके बाद अप्रूवल और छत पर बिजली बनाने का जुगाड़. इतना ही नहीं सरकार इसके इंस्टॉलेशन पर लगने वाले खर्चे पर सब्सिडी भी देती है. अगर आप 3 KW (किलोवॉट) तक का सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको कुल लागत पर 30 प्रतिशत की वित्तीय सहायता और 3-10 किलोवॉट के पैनल पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. 

3 KW सोलर पैनल मतलब आपको दिन के 12-15 यूनिट बिजली का जुगाड़ मिलेगा. आप अपनी जरूरत और लोड के हिसाब से सोलर पैनल चुन सकते हैं. रजिस्ट्रेशन से लेकर इंस्टॉलेशन एजेंसी चुनने और सब्सिडी अकाउंट में मिलने का प्रोसेस भी पूरी तरह से ऑनलाइन है.

कैसे करें अप्लाई?

# आप चाहें तो पोर्टल पर अप्लाई कीजिए या फिर Sandes App पर.  

Advertisement

# अपना राज्य और बिजली बोर्ड सिलेक्ट कीजिए.

# ग्राहक सेवा नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसे बेसिक डिटेल देकर लॉगिन कीजिए.

# लॉगिन करने के बाद Rooftop Solar के लिए आवेदन कीजिए.

# अप्रूवल आने के बाद रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल करा सकते हैं.

# एक बार इंस्टॉलेशन होने और मीटर लगने के बाद आप सब्सिडी के लिए प्रोसेस कर सकते हैं.

# 30 दिन के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है.

सोलर पैनल का पहले 5 साल का रख-रखाव भी पैनल लगाने वाले वेंडर की तरफ से किया जाएगा.    

वीडियो: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की एक गलती ने इस आदमी की ज़िंदगी बर्बाद कर दी, कोर्ट ने सबक सिखाया

Advertisement