Elon Musk की आसमान से इंटरनेट देने वाली सर्विस Starlink के लिए आपको इंडिया में महीने के 8600 रुपये खर्च नहीं करना पड़ेंगे. हार्डवेयर किट बोले तो छतरी के लिए भी आपको 34000 रुपये की राशि देने की कोई जरूरत नहीं है. क्यों क्या हुई. मस्क ने इंडिया में सब्सक्रिप्शन प्लान का दाम कर दिया क्या? क्या मस्क को समझ आ गया कि इतना महंगा इंटरनेट कौन ही चलाएगा. मस्क को पता चल गया कि एयरटेल और जियो के टॉप प्लान से दोगुने वाला स्टारलिंक इंडियन यूजर से लिंक नहीं हो पाएगा.
मस्क के आसमान से आने वाले इंटरनेट के लिए आपको 8600 महीना नहीं देना होगा, बल्कि...
Starlink की वेबसाइट पर कल जो पर्सनल प्लान नजर आ रहा था वो टेक्निकल (Starlink India website is not live) ग्लिच था. मस्क एण्ड कंपनी ने अभी तक इंडिया प्लान लाइव नहीं किए हैं. Starlink की Vice President, Lauren Dreyer ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके बताया कि वेबसाइट पर नजर आ रही जानकारी रियल नहीं है.


अगर आपको ऐसा कुछ भी लग रहा है तो एकदम गलत लग रहा है. स्टारलिंक की वेबसाइट पर कल जो पर्सनल प्लान नजर आ रहा था वो टेक्निकल ग्लिच (Starlink India website is not live) था. मस्क एण्ड कंपनी ने अभी तक इंडिया प्लान लाइव नहीं किए हैं.
आसमान से गिरे खजूर में अटकेयह कहावत मस्क भाई के लिए बनी है शायद. इंडिया में स्टारलिंक का लिंक मिल ही नहीं रहा है. जून से पढ़ रहे हैं कि अब आया कि तब आया. सारी सरकारी परमिशन मिल गई हैं. सेल्स और सर्विस के लिए एयरटेल और जियो से हाथ भी मिला लिया है. मगर लॉन्च का पता नहीं. कल यानी 8 दिसंबर 2025 को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर प्लान लाइव भी कर दिया.
मगर अब मस्क ने इसे तकनीकी खामी बताया है. Starlink की Vice President, Lauren Dreyer ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके बताया कि वेबसाइट पर नजर आ रही जानकारी रियल नहीं है. वो डमी डेटा है. माने जो डेटा वेबसाइट को टेस्ट करने के लिए इस्तेमाल होता है. वही जानकारी गलती से लाइव हो गई थी. हम इंडिया में अभी कोई बुकिंग नहीं ले रहे हैं.

ठीक बात. मान ली आपकी बात. बस एक बात हलक से नीचे नहीं उतर रही. टेक्निकल ग्लिच हो गया. दुनिया की कोई भी कंपनी ऐसा कहे तो अपन मान भी लें मगर मस्क की कंपनी की ये बात हजम नहीं हुई. तकनीक की दुनिया में आज उनसे बड़ा नाम कोई नहीं है. लोगों के दिमाग में यही आदमी चिप लगा रहा है. सेटेलाइट को बीच हवा में यही आदमी रोक रहा है. इसके बनाए रोबोट कमाल कर रहे हैं. ऐसे में स्टारलिंक की वेबसाइट में तकनीकी झोल. लिंक बैठी नहीं.
वीडियो: 'सलमान के साथ स्टेज शेयर मत करो' - पवन सिंह को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी!



















