आज जो हम आपको जानकारी देने वाले हैं वो थोड़े दिन पुरानी हो गई है. फिर भी बहुत काम की है तो बिना बताए काम चलेगा नहीं. अगर जो कहेंगे कि इतनी देर क्यों कर दी तो भईया अपन गए थे घुम्मी-घुम्मी करने. जनाब हम LT (लल्लनटॉप) में काम करते हैं L&T में नहीं. इशारा आप समझ ही गए होंगे. देरी का कारण बता दिया और स्टोरी का मीटर भी सेट कर दिया. अब बात करते हैं जानकारी की जो आरबीआई (RBI) की तरफ से आई है. इसका सीधा असर हमारे लोन (RBI rules on credit information), क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग पर पड़ने वाला है.
क्रेडिट स्कोर चेक होने पर घंटी बजेगी तो देरी पर हर रोज मिलेंगे 100 रुपये, लोन पर काम का अपडेट आया है
RBI ने को लोन की प्रोसेस (RBI rules on credit information), क्रेडिट रिपोर्ट मतलब CIBIL स्कोर के एक्सेस और फर्जी लोन के निपटारे में होने वाली देरी को लेकर कुछ बेहद जरूरी बदलाव किए हैं. अब क्रेडिट स्कोर पर घंटी बजेगी तो देरी पर आपको पैसा मिलेगा. एक-एक करके तीनों जान लेते हैं.

दरअसल आरबीआई ने 6 जनवरी को लोन की प्रोसेस, क्रेडिट रिपोर्ट मतलब CIBIL स्कोर के एक्सेस और फर्जी लोन के निपटारे को लेकर कुछ बेहद जरूरी बदलाव किए हैं. एक-एक करके तीनों जान लेते हैं.
लोन की जानकारी 15 दिन मेंदरअसल पुरानी व्यवस्था में अगर कोई व्यक्ति या संस्थान किसी बैंक या NBFC से लोन लेता था. भले वो कार लोन हो या होम लोन या फिर कमर्सियल लोन. संबंधित बैंक इसकी जानकारी क्रेडिट रिपोर्ट का लेखा-जोखा रखने वाले संस्थान CIBIL को एक महीने में देता था. मतलब अगर लोन महीने की पहली तारीख तो लिया गया तो वो CIBIL में एक महीने बाद अपडेट होता था.

इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग एक से ज्यादा लोन ले लेते थे. आसान भाषा में कहें तो ज्यादा वाले CIBIL स्कोर पर. अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि लोन से जुड़ी जानकारी 15 दिन में अपडेट होगी.
CIBIL देखा तो मेरे को बताना पड़ेगाCIBIL से ही जुड़ा हुआ एक और नियम आ गया है. अब ये तो सभी को पता है कि बिना अच्छे स्कोर के लोन मिलना असंभव है. बैंक से लेकर सारे संस्थान इसको चेक करके ही लोन देते हैं. जब आप लोन लेने जाते हैं तो ये स्कोर चेक होता है मगर दूसरे संस्थान भी समय -समय पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं. ताकि आपको बढ़िया ऑफर का लालच दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: PayTm लॉगिन में बस एक चूक मत करना, वर्ना गजब जबरदस्ती के शिकार हो जाओगे
ये होता है आपकी इजाजत से. मसलन जब आपने उस ऐप पर लॉगिन किया था तो खुद ही सब ओके किया था. मतलब ऐसा करना कोई फर्जीवाड़ा नहीं है लेकिन क्रेडिट स्कोर बिना बताए चेक करना गलत है. अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि जब भी कोई संस्थान आपकी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करेगा तो आपकी घंटी बजेगी. मतलब आपको नोटिफिकेशन आएगा.
आलसी करते रहो और जुर्माना भरते रहोये नियम भी क्रेडिट रिपोर्ट को लेकर ही है. क्रेडिट रिपोर्ट में फर्जी लोन दिखना कोई नई बात नहीं. ऐसा अक्सर कई लोगों के साथ होता है और फिर उसके लिए CIBIL के पास जाना पड़ता है. इसमें कई बार अच्छी खासी देरी हो जाती है. अब समय सीमा है 30 दिन की. जो इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर CIBIL आपको 100 रुपये रोज का जुर्माना देगा.
चलिए लोन-लोन खेलते हैं.
वीडियो: रोहित शेट्टी ने सर्कस क्यों बनाई? वजह जानकर उनके लिए इज़्ज़त बढ़ जाएगी