PayTm लॉगिन में बस एक चूक मत करना, वर्ना गजब जबरदस्ती के शिकार हो जाओगे
फीचर ऑप्शनल है तो कंपनी पर दोष भी नहीं डाल सकते.

पिछले कुछ दिनों से अचानक से मेरे इनबॉक्स में दनादन क्रेडिट कार्ड के मैसेज आ रहे थे. देश का हर बैंक मुझको लोन देने के लुभावने कॉल कर रहा था. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि कौन सी वेबसाइट से मेरा डेटा लीक हुआ है या फिर कौन सी एजेंसी ने मेरा मोबाइल नंबर बेच दिया है. जब मैंने खोजबीन शुरू की तो पता चला एक पेमेंट ऐप को जॉइन करने के बाद ऐसा होना चालू हुआ. बड़े ही स्मार्ट तरीके से मेरी सहमति से मेरा डेटा पढ़ने और बेचने का कांड किया जा रहा है. कैसे एक सिंगल क्लिक से मेरी निजी जानकारी पर कब्जा जमाया गया है. मैंने तो क्लिक कर दिया, लेकिन आप न करें उसके लिए आपको सब जानना जरूरी है.
PayTm जॉइन किया था मैंनेआपके मन में सवाल होगा, ‘अभी क्यों?’ तो जवाब है, बस फीचर्स चेक करने के लिए. जैसे मैं करता हूं. फिर चाहे वो GPay हो या PhonePe या फिर दूसरे पेमेंट ऐप्स. तो जब मैंने PayTm पर लॉगिन किया तो मेरे से हुई एक चूक… चूक मैं इसलिए कह रहा क्योंकि कंपनी तो इसको सुविधा का नाम दे रही है और ऊपर से बहाना ये कि ये फीचर तो ऑप्शनल है. मतलब आपने डिसाइड करना है कि चाहिए या नहीं.
वैसे भी ये कोई भारी-भारी फीचर नहीं, बल्कि ऐप से जुड़े सभी अपडेट्स, जैसे लेनदेन, ऑफर्स को एसएमएस और WhatsApp पर मंगाने का जुगाड़ है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसा कोई फीचर अभी GPay या PhonePe पर नहीं है. मैंने ऐप पर ओके कर दिया और फिर PayTm ने खेला कर दिया. यहां बड़े ही स्मार्ट तरीके से लिखा होता है कि Get Updates On WhatsApp. I authorize Paytm to access my credit reports from bureaus.
पूरी फाइनेंशियल कुंडली, वो भी मेरी मर्जी सेबस एक क्लिक के बाद PayTm मेरी हर जानकारी का एक्सेस कर सकता है. फिर चाहे वो कोई लोन हो या फिर किसी भी तरीके का लेनदेन. ये कोई दावा नहीं है, बल्कि ऐप के अंदर बाकायदा इसकी डिटेल मौजूद हैं. आपको बस Bureaus पर क्लिक करके देखना है. यहां नीचे स्क्रॉल करके Registration And Authentication पर बहुत कुछ मिलेगा.
# साफ-साफ लिखा है कि मैंने अपने डिटेल एक्सेस करने के लिए बिना शर्त (unconditional) और स्पष्ट (unequivocal) सहमति दी है.

# PayTm मेरे क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकता है, उसको सेव कर सकता है. और जब चाहे तब कर सकता है. जब तक मैं खुद उनका ऐप डिलीट नहीं करता या वो खुद ऐसा नहीं करते. गजब जबरदस्ती है. मतलब आपने तो कुछ लोग बस इसी काम के लिए बिठा रखे होंगे की क्रेडिट स्कोर चेक करते रहो और उसके हिसाब से एसएमएस और ऑफर से इनबॉक्स भरते रहो.

# मेरा डेटा बैंक से लेकर NBFC तक के साथ शेयर किया जा सकता है. कहने का मतलब पहले क्रेडिट स्कोर चेक करो, फिर उसका डिटेल बैंक या लोन देने वाले संस्थानों को दो. इसके बदले PayTm को क्या मिल रहा उसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं. वैसे अब तो PayTm के पास बैंकिंग लाइसेंस भी है, तो फिर कुछ कहने सुनने को रहा नहीं.

चूंकि ये फीचर ऑप्शनल है तो हम PayTm पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकते. दूसरा, PayTm एक उदाहरण है क्योंकि डेटा तो दूसरे ऐप भी कलेक्ट करते ही हैं. लेकिन आपको सावधान तो कर सकते हैं कि कैसे एक सिंगल चेकमार्क से आपकी पूरी कुंडली बांच ली जाती है. सावधान रहें.
वीडियो: Paytm ऐप से बड़ी गड़बड़ी पर लल्लनटॉप ने पूछा सवाल तो क्या जवाब मिला?