The Lallantop

डिजिटल पेमेंट के मामले में इस ऐप ने दी 'गूगल पे' को पटखनी

इंडिया के रिटेल पेमेंट पर नज़र वाली एक संस्था है NPCI ने देश में UPI पेमेंट का डेटा छापा है.

post-main-image
PhonePe अब देश का टॉप का UPI ऐप है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस यानि यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) जब बात चलती है तो भीम ऐप (BHIM) के साथ Google Pay,  PhonePe, Paytm और Amazon Pay का नाम ज़हन में आता है. इन ऐप्स में नवंबर 2020 तक ‘गूगल पे’ सबसे ऊपर था. मगर दिसंबर में ‘फ़ोन पे’ इंडिया का टॉप UPI ऐप बन गया है.
इंडिया के रिटेल पेमेंट पर नज़र वाली एक संस्था है National Payments Corporation of India यानि NPCI ने देश में UPI पेमेंट का डेटा छापा है. इसके मुताबिक ‘फ़ोन पे’ ऐप पर दिसंबर के महीने में 90 करोड़ से ज्यादा ट्रान्सैक्शन हुए जो नवंबर के 86 करोड़ ट्रान्सैक्शन के मुकाबले 3.87% ज्यादा है. इस लेन-देन की कुल कीमत 1,82,126.88 करोड़ रुपए बनती है. पिछले महीने के मुकाबले ये आंकड़ा भी 3.8% बढ़ा है.
‘फ़ोन पे’ ऐप को फ़्लिपकार्ट ने 2015 में चालू किया था और अपनी पैरेंट कंपनी के साथ-साथ अब ये अमेरिकी कंपनी वालमार्ट के अधीन काम करती है.
google-pay
UPI ऐप्स में Google Pay अब देश में दूसरे नंबर पर है.

NPCI के डेटा के मुताबिक जहां ‘फ़ोन पे’ का इस्तेमाल बढ़ा है, ‘गूगल पे’ का इस्तेमाल घटा है, जिसकी वजह से ये खिसककर दूसरे नंबर पर आ गया है. दिसंबर के महीने में ‘गूगल पे’ पर लगभग 85.44 करोड़ लेन-देन हुए हैं. ये आंकड़ा पिछले महीने के 96 करोड़ ट्रान्सैक्शन की तुलना में 11% कम है. दिसंबर में ऐप पर हुए लेन-देन की कुल कीमत 1,76,199.33 करोड़ रुपए बनती है जो पिछले महीने के मुकाबले 9.15% कम है. दिसंबर में UPI ऐप्स का हाल NPCI ने बताया कि दिसंबर के महीने में देश में 223 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रान्सैक्शन हुए जिनमें कुल 4,16,176.21 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ. पिछले महीने की तुलना में ट्रान्सैक्शन नंबर 1.08% बढ़े हैं और लेन-देन की रकम 6.43% बढ़ी है.
Npci Total Transactions
देश में होने वाले कुल UPI लेन-देन का डेटा. (फ़ोटो: NPCI)

अगर ‘फ़ोन पे’ और ‘गूगल पे’ के नम्बरों को जोड़ दिया जाए तो दिसंबर में हुए 78% ट्रान्सैक्शन और लेन-देन की रकम का 86% यही दोनों ऐप कवर कर लेते हैं. बाकी बचे हुए हिस्से में बाकी के UPI ऐप्स आते हैं. इस वक़्त देश में 207 बैंक UPI सपोर्ट करते हैं. नवम्बर में ये आंकड़ा 200 तक सीमित था. Paytm, BHIM जैसे ऐप्स कहां हैं? Npci Data Zoomed
देश में चलने वाली UPI ऐप्स का डेटा. (फ़ोटो: NPCI)

*NPCI के डेटा के हिसाब से तीसरे नंबर पर Paytm Payments Bank है. दिसंबर में इसपर लगभग 25.63 करोड़ ट्रान्सैक्शन हुए जिसमें कुल 31,291.83 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ.
*ट्रान्सैक्शन नंबर के हिसाब से चौथे नंबर पर Amazon Pay है और पांचवे नंबर पर NPCI का BHIM ऐप. ‘ऐमज़ॉन पे’ पर लगभग 4.05 करोड़ ट्रान्सैक्शन हुए और ‘भीम’ ऐप पर लगभग 2.48 करोड़ ट्रान्सैक्शन.
*अगर लेन-देन की रकम को देखा जाए तो चौथे और पांचवे नंबर के ऐप बदल जाएंगे. 7,748.29 रुपए के लेन-देन के साथ चौथे नंबर पर BHIM ऐप है.
*लेन-देन की रकम के हिसाब से पांचवे नंबर पर Cred ऐप है. इस पर कुल ट्रान्सैक्शन तो सिर्फ़ 36.1 लाख हुए हैं मगर इनकी रकम करीब 3,793.32 करोड़ रुपए बनती है. Cred का इस्तेमाल आम तौर पर क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने के लिए किया जाता है.
वॉट्सऐप का पेमेंट सिस्टम काफ़ी टाइम से चल रहा है मगर ये टेस्टिंग फेज़ में था. आधिकारिक तौर पर इसने पेमेंट मार्केट में एंट्री नवंबर 2020 में ली. ट्रान्सैक्शन नंबर के मामले में वॉट्सऐप ने दिसंबर में 161% बढ़त हासिल की और लेन-देन की क़ीमतें 114% बढ़ गईं. NPCI के हिसाब से दिसंबर में वॉट्सऐप पर कुल 810,000 ट्रान्सैक्शन हुए जिनकी कीमत 29.72 करोड़ रुपए बैठती है.
वीडियो: फ़्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन की सेल में सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन कौन से हैं?