The Lallantop

ये वेबसाइट्स बड़े काम की हैं, जरूरी काम तुरंत हो जाएंगे

इन वेबसाइट्स के वेब एड्रेस का रट्टा मार लीजिए.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (image-meme)

जिंदगी में ऐसे कितने छोटे-छोटे काम होते हैं, जिनके लिए आपको बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो बनाना हो या फिर स्पैम मेल की बाढ़ से छुटकारा पाना हो. हमेशा एक बात की चिंता भी आपको रहती होगी की आपके डेटा का बेजा इस्तेमाल कौन सी वेबसाइट कर रही है. ऐसी कई बातें हैं, जो आपके हमारे साथ घटती हैं लेकिन कोई बढ़िया जुगाड़ नजर नहीं आता. हम आपको बताएंगे इन परेशानियों से छुटकारा पाने का तरीका. हम कुछ ऐसी वेबसाइट्स बताने जा रहे हैं, जो आपके छोटे-छोटे काम तुरंत कर देंगी.

Advertisement
डेटा चोरी किसने की?

हमारे डेटा की चोरी होती है, ये एक कड़वा सच है. थोड़ी हमारी गलती से और ज्यादा जानबूझकर. इसको पूरी तरह से रोकना तो शायद संभव नहीं है, लेकिन इस पर लगाम लगाई जा सकती है. एक वेबसाइट है https://saymineapp.com, जो इसमें आपकी मदद कर सकती है. वेबसाइट सबसे पहले तो ये आपको बताएगी की आपका डेटा किसने-किसने दबा के रखा हुआ है. दूसरा ये आपके कहने से इन वेबसाइट और ऐप्स से आपका डेटा हटाने का भी काम करेगी. समझने के लिए हमने अपना ईमेल एड्रेस डाल कर देखा. पता चला की सात कंपनी मेरे डेटा का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं. फिर क्या था, हमने इस वेबसाइट को काम पर लगा दिया. आप भी आजमा कर देखिए.

डेटा किसके-किसके पास है. 

 

Advertisement
तीन तिगाड़ा, लेकिन काम नहीं बिगाड़ा

कहावत ऐसी नहीं है बल्कि इसके उलटी है. लेकिन ये वेबसाइट तीन काम एक साथ कर सकती है. छोटी-मोटी एडिटिंग की जरूरत तो हम सबको पड़ती है. मान लीजिए कि तीन फाइल हैं. वीडियो, पीडीएफ़ और ऑडियो कीं. अब इनको एडिट करना है, तो अलग-अलग ऐप्स पर जाना होगा. लेकिन जो हम कहें कि बस https://123apps.com/ ये काम आपके लिए कर सकती है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. जनाब ऐसा ही है. कैसी भी फ़ाइल हो, इस वेबसाइट से बेसिक एडिटिंग हो जाएगी. एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में आसानी से कन्वर्ट भी हो जाएंगी. वेबसाइट का क्रोम एक्सटेंशन भी उपलब्ध है, तो मौज पक्की है.

123 ऐप्स
सब छू मंतर हो जाएगा  

पिक्सल फोन का एक फीचर है. इमेज में कुछ भी गायब करने वाला. pixel magic eraser. इसके नाम पर गूगल खूब इतराता है. ये फीचर इमेज में से एक्स्ट्रा चीजों को निकालने में मदद करता है. अब ऐसे फीचर की जरूरत तो हमें भी खूब पड़ती है. ऐसे में काम आएगी https://www.magiceraser.io/. किसी भी इमेज में से कुछ भी गायब करना है तो ये एक दम लल्लनटॉप जुगाड़ है.

magiceraser.io
पासपोर्ट फोटो 

इसकी जरूरत किसको नहीं पड़ती और जाना पड़ता है फोटो स्टूडियो. लेकिन इंटरनेट जब हर मर्ज की दवा है, तो इसकी कैसे नहीं होगी. दवा का नाम है https://www.123passportphoto.com/. वेबसाइट पर जाइए और कन्ट्री में इंडिया सेलेक्ट कर लीजिए. स्मार्टफोन के फ्रन्ट कैमरे से फोटो लेकर अपलोड कर लीजिए और वेबसाइट पर ड्रॉप डाउन मेन्यू से 3.5 से 4.5 सेमी साइज को सेलेक्ट कर लीजिए. बैकग्राउन्ड का स्टाइल भी आप चुन सकते हैं. फ्री डाउनलोड करने के लिए फेसबुक पर शेयर करना होगा. नहीं करना तो न्यूज फ़ीड सेलेक्ट करके ऑनली मी का ऑप्शन आपके लिए है.  

Advertisement
123passportphoto.com
स्पैम मेल से छुटकारा

ये वो दुख है जो खत्म होने का नाम ही नहीं लेता. स्पैम मेल कहीं ना कहीं से आपके इनबॉक्स का रास्ता खोज लेते हैं. इससे बचने के दो तरीके हैं. पहला, जीमेल में सारे स्पैम ईमेल को सेलेक्ट कर लीजिए. ऊपर की तरफ दिख रहे आई (i) वाले रिपोर्ट बटन पर क्लिक करके डिलीट और अनसब्सक्राइब कर दीजिए. 

unroll.me 

एक और आजमाया हुआ तरीका है.  unroll.me का इस्तेमाल कीजिए. बेकार के मेल से छुटकारा पाने का शर्तिया इलाज है. 

वीडियो: लाल सागर में ऐसा क्या हुआ, जो दुनिया में इंटरनेट बंद होने की कगार पर पहुंचा?

Advertisement