The Lallantop

Nothing Phone (2) हुआ भारत में लॉन्च: कीमत से लेकर फीचर्स, सबकुछ एक क्लिक में जानिए

Nothing Phone (2) दिखने में तो तकरीबन पिछले साल लॉन्च हुए नथिंग फोन (1) जैसा है, लेकिन प्रोसेसर से लेकर बैटरी में कई अपग्रेड हुए हैं.

post-main-image
नथिंग फोन (2) भारत में हुआ लॉन्च. (फोटो साभार: नथिंग)

ब्रिटिश स्मार्टफोन मेकर नथिंग (Nothing) ने अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लॉन्च कर दिया है. भारत में फोन की प्री बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और आने वाली 21 जुलाई से फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. तीन स्टोरेज वेरिएंट वाले नथिंग फोन (2) की कीमत 44,999 रुपए से शुरू होगी. फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का दाम 44,999 रुपये है तो 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है. फोन के टॉप मॉडल का दाम 54,999 रुपये है जिसमें 12 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज मिलता है. 

अब फोन में क्या-क्या खास है, वो जान लेते हैं.

डिजाइन और कैमरा

फोन का डिजाइन तकरीबन नथिंग फोन (1) जैसा ही है, जो पिछले साल बाजार में आया था. डिजाइन लैंग्वेज को एक सा रखने के पीछे कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पेई का तर्क है कि वो हर साल फोन का डिजाइन ना बदलकर उसको ब्रांड बनाना चाहते हैं. नथिंग फोन (2) बॉक्स डिजाइन के साथ आता है जिसमें 6.7-इंच OLED (LTPO) स्क्रीन लगी हुई है. इस्तेमाल के दौरान फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज से 1 हर्ट्ज तक अपने आप ही सेट हो जाता है.

बात करें कैमरा फ्रन्ट की तो फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल वाले दो लेंस लगे हुए हैं. फोटो खीचने के साथ 60 FPS पर रॉ HDR और 4K रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony सेंसर लगा हुआ है.

नथिंग फोन (2) कैमरा सेटअप (फोटो साभार: नथिंग)
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

नथिंग फोन (2) में सबसे बड़ा अपग्रेड इसका प्रोसेसर है. फोन में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 (Snapdragon 8+ Gen 1) चिपसेट लगा हुआ है. फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 और नथिंग OS 2.0 पर चलता है. कंपनी 3 साल के OS अपग्रेड का वादा भी करती है.

नथिंग फोन (2) सॉफ्टवेयर (फोटो साभार: नथिंग)
बैटरी और चार्जिंग

फोन की बैटरी को थोड़ा सा बढ़ाकर 4,700mAh  किया गया है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी जुगाड़ है तो मुसीबत में काम आने के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलने वाली है. फोन के बॉक्स में ग्लास फिनिश वाली टाइप-सी केबल भी मिलती है तो स्क्रीन प्रोटेक्टर भी पहले से लगा हुआ आता है.

नया Glyph Interface

नथिंग फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बैक पैनल है. पारदर्शी बैक पैनल कई तरह की लाइट्स के साथ आता है जो नोटिफिकेशन से लेकर अलार्म टाइमर का काम करती हैं. Glyph Interface में अब कई और फीचर्स जोड़े गए हैं जिसकी मदद से यूजर्स इसको अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे. Uber और Zomoto जैसे ऐप्स की प्रोग्रेस और जरूरी नोटिफिकेशन बैक पैनल पर नजर आएंगी.

नथिंग फोन (2) बैक पैनल (फोटो साभार: नथिंग)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमने नथिंग फोन (2) को पिछले कुछ दिनों में इस्तेमाल करके देखा. फोन का डिजाइन हाथ पर अच्छी ग्रिप बनाता है तो नया प्रोसेसर भी मक्खन जैसा चलता है. हालांकि, फोन में वाकई में कितना दम है वो आपको जल्द ही हमारे डीटेल रिव्यू में पता चलेगा. तब तक आप यहां क्लिक करके फोन की पहली झलक देख सकते हैं.  

वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!