The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • FASTag KYV: Know Your Vehicle verification process

FASTag का KYV होगा सिर्फ इस एक फोटो से, NHAI ने कार यूजर्स की बड़ी मुसीबत दूर कर दी

फास्टैग KYV कोई नया शब्द नहीं है. 31 अक्टूबर 2024 से KYV यानी Know Your Vehicle प्रोसेस करना जरूरी था. लेकिन कई लोगों ने इसे फॉलो नहीं किया. इसके बाद सरकार ने सख्ती दिखाई जरूर है, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि इसकी वजह से फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा.

Advertisement
What is FASTag KYV
FASTag KYV करना जरूरी है (फोटो-सोशल मीडिया)
pic
रितिका
31 अक्तूबर 2025 (Updated: 31 अक्तूबर 2025, 02:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से आप 'FASTag' और ‘KYV’ शब्द सुन रहे होंगे.  अगर 'KYV' शब्द को आप 'KYC' समझ रहे हैं, तो बता दें कि ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं. KYV का मतलब है Know Your Vehicle. जबकि KYC का मतलब Know Your Customer होता है. इस प्रोसेस में आपको अपने फास्टैग की KYV करानी होती है. लेकिन जो आप ऐसा नहीं किए तो आपका फास्टैग डिएक्टिवेट नहीं होगा. आप एकदम ठीक पढ़े. क्यों नहीं होगा वो भी बताते हैं.  

लेकिन जान लीजिए कि फास्टैग KYV कोई नया शब्द नहीं है. 31 अक्टूबर 2024 से KYV यानी Know Your Vehicle प्रोसेस करना जरूरी था. लेकिन कई लोगों ने इसे फॉलो नहीं किया. इसके बाद सरकार ने सख्ती दिखाई जरूर है, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि इसकी वजह से फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा. आपको पर्याप्त समय मिलेगा. 

ये भी पढ़ें: FASTag के लिए आ गए हैं नए नियम, नए और पुराने दोनों यूजर्स एक-एक बात ध्यान से समझ लें!

धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है. जैसे कि कई लोग एक ही फास्टैग का इस्तेमाल अलग-अलग गाड़ियों पर कर रहे थे. कई लोग फास्टैग को गाड़ी की विंडशिल्ड पर लगाने के बजाय, जेब या पर्स में रख लेते थे. इससे एक ही फास्टैग का इस्तेमाल अलग-अलग लोग कर रहे थे. KYV के जरिए ऐसी गड़बड़ियों को रोकने की कोशिश की जा रही है. फास्टैग KYV कराना काफी आसान है. कहें तो 5-10 मिनट की प्रोसेस. आपको बस अपने व्हीकल की सिर्फ एक साफ फोटो खींचनी हैं. अब एक बार पूरा प्रोसेस जान लेते हैं.

KYV का प्रोसेस 

जिस भी बैंक या ऐप का फास्टैग आप इस्तेमाल करते हैं, उसके पोर्टल पर लॉगिन करें. उदाहरण के लिए आईसीआईसीआई या Paytm ऐप. अपने व्हीकल की सामने से FASTag लगी हुई और नंबर दिखाती हुई तस्वीर ही अपलोड करनी है. गाड़ी के अंदर से, बगल से या कहीं और से कोई फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं. NHAI ने पुरानी वाली व्यवस्था को खत्म कर दिया है. 

अगर KYV की प्रोसेस रिजेक्ट हो जाती है, तो घबराइए नहीं. दोबारा से बस सही से फोटो क्लिक करके अपलोड करने की कोशिश करें. बाकी, आपको ज्यादा परेशानी आ रही है तो NHAI के 1033 नंबर पर कॉल कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं. और रही बात इसके डिएक्टिवेट होने की तो वो भी नहीं होगा. भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल ) ने गुरुवार को संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, बिना KYV वाले वाहनों के लिए फास्टैग सेवाएं बंद नहीं की जाएंगी. अब नए नियमों के तहत ग्राहकों को KYV प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. बैंक ग्राहकों को केवाईवी पूरा करने के लिए SMS भेजकर याद दिलाया करेंगे. एक बात और, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अक्टूबर 2024 के सर्कुलर के अनुसार, हर तीन साल में KYV को दोबारा करना जरूरी है. या फिर किसी गड़बड़ी के पाए जाने पर भी ये प्रोसेस दोहरानी होगी. 

KYV नहीं तो, ज्यादा टैक्स देना होगा

फास्टैग KYV का उद्देश्य ‘वन व्हीकल वन टैग (OVOT)’ योजना को मजबूत बनाना है. साथ ही डुप्लीकेट या फर्जी FASTag को खत्म करना है. एक बात और, अगर आपका फास्टैग किसी वजह से डिएक्टिवेट हो जाता है तो आपको दोगुना टोल देना होगा. लेकिन अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो आपको सिर्फ 25 परसेंट एक्स्ट्रा टैक्स देना होगा. जैसे कि एक टोल पर फीस 100 रुपये है. ऐसे में कैश से पेमेंट करने पर आपको 200 रुपये देने होंगे. लेकिन UPI से पेमेंट करने पर आपको सिर्फ 125 रुपये देने होंगे.

कुछ जरूरी बातें 

KYC और KYV इन दोनों में अंतर है. अगर आपने KYC कराया है, तब भी KYV कराना जरूरी है. क्योंकि ये सिर्फ मालिक ही नहीं, बल्कि व्हीकल और टैग को भी वेरीफाई करता है.

# फोटो क्लिक करते समय ध्यान दें कि वे साफ-क्लियर हों. सभी जरूरी हिस्से (नंबर प्लेट, टैग सीरियल, वाहन का पूरा हिस्सा, आदि) दिखाई देने चाहिए. 

# अगर गाड़ी बदलते हैं या वाहन बेचते हैं, तो FASTag अपडेट/बंद होना चाहिए. नई गाड़ी लेने के बाद भी फास्टैग की KYV कराना जरूरी है. 

# अपने डॉक्यूमेंट्स (RC, FASTag से जुड़ा मोबाइल नंबर, आदि) अपडेट रखें. किसी भी तरह की गड़बड़ी समस्या पैदा कर सकती है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मुंबई में 17 बच्चों को किडनैप करने वाला रोहित आर्या कौन था?

Advertisement

Advertisement

()