ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर दी है. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने ‘Meta Verified’ पेड सर्विस लॉन्च की है. मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट और इंस्टा चैनल के जरिए इसका ऐलान किया. फेसबुक और इंस्टा यूजर्स को पेड सर्विस लेने पर अकाउंट वेरिफिकेशन से लेकर कई तरह के बेनिफिट्स और फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा और क्या है खास मेटा सब्सक्रिप्शन प्लान में, चलिए जानते हैं.
फेसबुक और इंस्टग्राम को पैसे दीजिए, ब्लू टिक लीजिए, कुछ और भी मिलेगा जिससे आप छा जाएंगे!
इंडिया वालों को कितना पैसा देना पड़ेगा, और पैकेज में क्या-क्या मिलेगा? सब जान लीजिए

मार्क जुकरबर्ग ने पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इंस्टा चैनल फीचर के जरिए पेड सर्विस का ऐलान किया. फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के ही यूजर्स इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इनके लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना होगा. बात करें दाम की तो अगर आप लैपटॉप (वेब)पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको 11.99 डॉलर (करीब 991 रुपए) हर महीने खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप आईफोन पर इस सर्विस का मजा लेना चाहते हैं तो आपको 14.99 डॉलर (करीब 1239 रुपए) हर महीने चुकाने पड़ेंगे. पेड सर्विस इस हफ्ते न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में रोल आऊट होगी. इसके बाद इसे दुनिया के दूसरे देशों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि भारत में ये सर्विस कब लॉन्च होगी, उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके साथ भारत में इसकी कीमत क्या होगी उसका भी तक पता नहीं चला है.

वेरिफिकेशन या ब्लू टिक के लिए यूजर्स को सरकारी डॉक्यूमेंट आईडी सबमिट करना होगा. सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज के साथ प्रोएक्टिव अकाउंट प्रोटेक्शन, डायरेक्ट अकाउंट एक्सेस और बढ़ी हुई विजिबिलिटी और रीच जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही यूजर्स इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इनके लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ऐप सब्सक्रिप्शन लेने की प्रोसेस के बारे में आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वैसे मेटा कोई पहली कंपनी नहीं है जिसने अपने प्रीमियम प्लान को बाजार में उतारा हो. मेटा से पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने हाल ही में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च किया था. भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे. ट्विटर से पहले स्नैप चैट और टेलीग्राम भी अपनी पेड सर्विस लॉन्च कर चुके हैं. वैसे अभी तक मेटा की तरफ से अकाउंट से जुड़ी दिक्कतों के लिए कोई सीधे-सीधे सपोर्ट सर्विस नहीं है तो डायरेक्ट अकाउंट सपोर्ट फीचर गेम चेंजर हो सकता है.
वीडियो: माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन, फेसबुक ने हजारों लोगों से नौकरी से निकालते हुए कितना पैसा दिया?