आप इंस्टाग्राम पर रील देखते होंगे और बनाते भी होंगे. दोनों ही समय अक्सर भाषा को लेकर थोड़ी दिक्कत तो आती होगी. मतलब जो रील अगर अंग्रेजी में है तो सोचते होंगे, काश ये हिन्दी में होती. रील हिन्दी में बनाते होंगे तो मन करता होगा कि काश इसे अंग्रेजी के दर्शक भी देख पाते. काश कोई ट्रांसलेशन वाला जुगाड़ होता. रील ट्रांसलेशन की इस दिक्कत का जुगाड़ हो गया है. क्योंकि इंस्टाग्राम ने भाषा का एक बड़ा बेरियर तोड़ दिया है.
देसी से ग्लोबल Reel क्रिएटर बनने का टाइम आ गया... Instagram पर Meta AI ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च
Instagram ने रील देखने और बनाने वालों के लिए Meta AI ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है. रील भले अंग्रेजी में बनी हो मगर आप उसे हिंदी में देख पाएंगे. फ़ीचर की मदद से आप रील हिंदी में बनाओ लेकिन दुनिया भर के यूजर उसे अंग्रेजी में देख सकेंगे.


इंस्टा या कहें मेटा ने 'मेटा AI' ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है. जो आप इस प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर हैं तो आपके मजे होने वाले हैं. आप भले छोटे क्रिएटर हैं या मझोले या बहुत बड़े. इंस्टा का नया फीचर आपके खूब काम आने वाला है. क्रिएटर के तौर पर आपके देसी से ग्लोबल होने का टाइम आ गया है.
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पोस्ट डालकर इसके बारे में बताया. अब आप रील हिन्दी में बनाओ या अंग्रेजी में. मन करे स्पैनिश और पुर्तगाली में बना लो. देखने वाले को उसकी भाषा में नजर आएगी. फिलहाल ट्रांसलेशन इन चार भाषाओं के लिए उपलब्ध है.
जल्दी दुनिया जहान की दूसरी लैंग्वेज भी इसका हिस्सा होंगी. अच्छी बात ये है कि फीचर पूरी तरह मुफ़्त मुफ़्त मुफ़्त है. इंस्टा पर फॉलोवर का कोई बंधन नहीं बस आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए. हां, फ़ेसबुक पर इसके इस्तेमाल के लिए 1000 फॉलोवर का इंतजाम आपको करना होगा. इसके बाद आप रील बनाओ और बाकी काम मेटा AI पर छोड़ दो. अंग्रेजी का हिन्दी और हिन्दी का अंग्रेजी, वो खुद कर देगा.
फीचर का नाम भले मेटा AI है मगर ये AI वाली बोरिंग भाषा में ट्रांसलेशन नहीं करेगा. मेटा AI आपकी आवाज और स्टाइल की नकल करके ट्रांसलेट करने वाला है ताकि मामला एकदम रियल लगे. रील होगी रियल. वाह ये तो तुकबंदी हो गई. आप चाहें तो लिप सिंक फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अब जो आप रील देखने वाली पार्टी हैं और आपको असली भाषा में ही सब चाहिए तो सेटिंग में ‘ऑडियो का ट्रांसलेशन नहीं करें’’ का भी प्रबंध है. दबा दीजिए बटन.
सूचना समाप्त. हम चले रील बनाने
वीडियो: पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज के बाहर से घसीटकर ले गए आरोपी