The Lallantop

20 रुपये में सिम कार्ड 90 दिन एक्टिव रहेगा, सच्ची में?

28 दिन की वैधता वाले 199 रुपये के रिचार्ज (TRAI’s New Rule To Extend SIM Validity) की जरूरत नहीं. बस 20 रुपया खर्च करो और 90 दिन मोबाइल नंबर एक्टिव रखो. मगर टेलीकॉम कंपनियों के ऐप पर तो ऐसा कोई रिचार्ज दिख ही नहीं रहा. दिखेगा भी नहीं क्योंकि जैसा बताया जा रहा है, दरअसल वैसा है ही नहीं.

post-main-image
20 रुपये में 90 दिन का प्रबंध

Sim Card को एक्टिव रखने के लिए अब सिर्फ 20 रुपये की जरूरत होगी. 28 दिन की वैधता वाले 199 रुपये के रिचार्ज (TRAI’s New Rule To Extend SIM Validity) की जरूरत नहीं पड़ेगी. TRAI ने एक नियम लागू किया है, जिससे टेलीकॉम यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी. अगर आपके अकाउंट में इतने रुपये हैं, तो 90 दिनों के बाद भी आपका नंबर एक्टिव रहेगा. वगैरा-वगैरा. उम्मीद लिखने की जरूरत नहीं क्योंकि ये वाली खबर आपको मिल ही गई होगी. पिछले साल जुलाई में मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ने के बाद जो दूसरा नंबर चालू रखना जेब पर भारी पड़ रहा था, वो अब फिर काम करने लगेगा.

मगर टेलीकॉम कंपनियों के ऐप पर तो ऐसा कोई रिचार्ज दिख ही नहीं रहा. दिखेगा भी नहीं क्योंकि जैसा बताया जा रहा है, दरअसल वैसा है ही नहीं. ये कोई नया नियम भी नहीं है और जिस वॉयस और एसएमएस पैक की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही है, उससे भी कोई लेना-देना नहीं है. फिर ये है क्या?

ऑटोमेटिक नंबर रिटेंशन स्कीम

ट्राई के नियम के मुताबिक, अगर आप डेटा, वॉयस, SMS या किसी दूसरी सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और रिचार्ज भी नहीं करते हैं, तो 90 दिनों के बाद आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट हो जाता है. मतलब इसके बाद अगर टेलीकॉम कंपनी चाहे तो आपके मोबाइल नंबर को डि-रजिस्टर करके किसी दूसरे यूजर को जारी कर सकता है. ऐसे में काम आती है ट्राई की ऑटोमेटिक नंबर रिटेंशन स्कीम. ये स्कीम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर लागू होती है. यानी आप जियो, एयरटेल, Vi या BSNL चाहे कोई भी सर्विस यूज रहे हों, कुछ पैसा खर्च करके अपने नंबर को बचाया जा सकता है.

(TRAI’s New Rule To Extend SIM Validity)
प्रीपेड नंबर का नियम 

माने प्रीपेड बैलेंस में अगर 20 रुपये हैं तो नंबर अगले 90 दिन आपका ही रहेगा. 90 दिनों के बाद फिर 20 रुपया कटेगा मगर वैधता 30 दिन की मिलेगी. ये सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तब बैलेंस खत्म नहीं हो जाता. जब बैलेंस खत्म हो जाएगा तो 15 दिन का ग्रेस पीरियड और मिलेगा और उसके बाद कहानी खत्म. टेलीकॉम ऑपरेटर चाहे तो नंबर किसी दूसरे यूजर को दे सकता है.  ये भी जान लीजिए कि ये कोई नया नियम नहीं है. ट्राई ने इस नियम को मार्च 2013 में बनाया था. हालांकि कम्पनियां इसका पालन नहीं कर रही थीं जो अब उनको करना ही होगा.

ये भी पढ़ें: दस रुपये वाले छोटे रिचार्ज की वापसी! 30 करोड़ यूजर्स को नए साल का तोहफा मिलने वाला है

20 रुपये में सिर्फ नंबर आपका होगा. आउटगोइंग तो भूल जाइए, इनकमिंग और एसएमएस भी नहीं आने वाले. टेलीकॉम कंपनियां मिनिमम रिचार्ज ना करने पर OTP और इनकमिंग कॉल की सुविधा भी बंद कर देती हैं. इसलिए जब तक वॉयस और एसएमएस के लिए अलग से प्लान नहीं आ जाते, तब तक रिचार्ज करना ही एक मात्र उपाय है. मुमकिन है इसी महीने में टेलीकॉम कंपनियां इसकी घोषणा कर सकती हैं. 

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?