Apple ने नया iPhone लॉन्च किया है. ना-ना, वो नहीं जिसके बारे में आप सोच कर बैठे थे. मतलब iPhone 16e एक बजट या किफायती आईफ़ोन नहीं है. ये वो आईफ़ोन भी नहीं है जिसका इंतजार इसके पिछले जनरेशन वाले कर रहे थे. मतलब वो यूजर्स जिन्हें छोटी साइज वाला iPhone SE 3 पसंद है. ये आइफ़ोन 17 भी नहीं है. फिर ये है क्या? दरअसल ये पिछले साल आई iPhone 16 सीरीज का E (एक्सटेंशन) है. मतलब पक्का इसमें artificial intelligence होगा. लेकिन इसमें वो अब भी नहीं है जिसकी उम्मीद यूजर्स के साथ एप्पल भी कर रहा है.
iPhone16e: नई बोतल में पुरानी नहीं बासी शराब परोसी है Apple वालों ने
Apple ने बुधवार यानी 19 फरवरी 2025 को ‘e’ सीरिज का पहला मॉडल iPhone 16e लॉन्च किया. भारत में इसके 128GB वाले बेस मॉडल का दाम 59,900 रुपये है. फोन के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से स्टार्ट होंगे और इसकी डिलिवरी महीने के आखिरी दिन यानी February 28 से शुरू होगी.

दरअसल एप्पल ने बुधवार 19 फरवरी 2025 को ‘e’ सीरीज का पहला मॉडल iPhone 16e लॉन्च किया. भारत में इसके 128GB वाले बेस मॉडल का दाम 59,900 रुपये है. फोन के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से स्टार्ट होंगे और इसकी डिलिवरी महीने के आखिरी दिन यानी February 28 से शुरू होगी.
क्या मिलेगा iPhone 16e में6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले जो कंपनी की इनहाउस Ceramic Shield प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन के अंदर दमदार A18 चिप लगी है जो iPhone 16 और 16 Plus में लगी हुई है. iOS 18 साथ में आयेगा ही सही और आगे भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते ही रहेंगे. धूल और पानी के बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी मिलने वाली है. कंपनी ने इसमें खुद से डेवलप किया हुआ 5G मॉडम C1 भी लगाया है. कंपनी इसके ऊपर पिछले सात सालों से काम कर रही थी. C1 Apple मॉडम को Qualcomm के 5G मॉडम पर कंपनी की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से डेवलप किया गया है.
खिचक-खिचक करने के लिए पीछे की तरफ 48MP शूटर लगा हुआ है तो रील-रील खेलने के लिए आगे की तरफ 12MP का फ्रंट सेंसर मिलेगा. हमेशा की तरह कंपनी ने बैटरी के ऊपर कोई बात नहीं की है. लेकिन कंपनी 26 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा करती है. इसके साथ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलेगा. क्यों मिलेगा वो अब बताने की जरूरत नहीं.
iPhone 15 प्रो मॉडल जैसे साइड में Action Button बटन भी लगा हुआ है और Apple Intelligence भी मिलने वाला है. बात करें कीमत की तो 256GB मॉडल 69,900 रुपये का है. 512GB स्टोरेज के लिए 89,900 रुपये खर्चने होंगे.
संतुष्टि क्योंकि ये कोई बजट आईफ़ोन नहीं है. कीमत पिछले साल के फ्लैगशिप iPhone 16 से थोड़ी ही कम है. आज की तारीख में आइफ़ोन 16, कार्ड डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ 65-70 हजार के बीच आराम से मिल जाता है. रिफ्रेश रेट अभी भी वही पुराना-बहुत पुराना-बहुत बहुत पुराना 60 हर्ट्ज़ ही है. कैमरा भी एक ही मिलेगा जिसमें Sensor-shift OIS नहीं है. Portrait फोटो के साथ Photographic Styles भी भूल जाइए. Ultra wideband chip चिप भी नहीं है. मतलब AirTags/AirPods को ढूंढने में थोड़ी दिक्कत आने वाली है. WiFi 7 तो छोड़िये WiFi 6E भी नहीं है. इसके साथ वो वाला SIRI नहीं मिलेगा जिसके ऊपर कंपनी ने बड़ा दाव लगाया है. मतलब iPhone 16e में सीरी है लेकिन नार्मल वाला. Apple Intelligence के साथ आने वाले सीरी के बारे में अभी तलक कोई अपडेट नहीं है. कंपनी ने अपने वीडियो में भी इसका कोई जिक्र नहीं किया है.

डिस्प्ले में भी Dynamic Island की जगह पुरानी वाली notch मिलने वाली है. MagSafe चार्जिंग भी नहीं और कलर भी सिर्फ दो, ब्लैक एंड व्हाइट ही मिलेंगे.
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?