The Lallantop

PornHub को इंस्टाग्राम ने किया बैन

बैन होने के बाद पॉर्नहब ने क्या कहा?

post-main-image
पॉर्न हब बंद (सांकेतिक इमेज)

इंस्टाग्राम (instagram) ने अपने प्लेटफॉर्म पर पॉर्नहब (Pornhub) बंद कर दिया है. मेटा (meta) के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पॉर्नहब का अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है. बता दें कि इंस्टाग्राम ने तीन हफ्ते पहले पॉर्नहब का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था लेकिन ये हमेशा के लिए बंद हो गया है. क्या है ये पूरा मामला. आइए समझते हैं. 

बात करें पॉर्नहब की तो सस्पेंड होने से पहले इसके 13.1 मिलियन मतलब एक करोड़ इकतीस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. 

अकाउंट से 6200 पोस्ट भी किए गए थे. गौर करने वाली बात ये है कि पॉर्नहब का अकाउंट इंस्टा की तरफ से वेरिफाइड था. बोले तो इसको ब्लू टिक भी मिला हुआ था.  लेकिन तीन हफ्ते पहले इंस्टाग्राम ने ये कहते हुए अकाउंट सस्पेंड कर दिया था कि पॉर्नहब ऐप की  ‘नग्नता और सेक्शुअल कॉन्टेन्ट’ गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहा है. बताते चलें कि इंस्टा की अपने ऐप के लिए बहुत-सी गाइडलाइंस हैं, जिसमें से एक ‘नग्नता और सेक्शुअल कॉन्टेन्ट’ को लेकर भी है. इसमें से किसी का भी पालन नहीं करने पर इंस्टा अकाउंट को सस्पेंड और हमेशा के लिए ब्लॉक भी कर सकता है. 

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि पॉर्न हब का अकाउंट पहली बार सस्पेंड हुआ था. इसके पहले जून 2021 में भी अकाउंट सस्पेंड हुआ था लेकिन एक दिन से भी कम में इसको ओपन कर दिया गया था. इस बार भी जब अकाउंट सस्पेंड हुआ तब पॉर्नहब के प्रवक्ता ने कहा कि 

हमारा अकाउंट कुछ समय के लिए सस्पेंड हुआ है और ये कोई नई बात नहीं है. क्योंकि इंस्टाग्राम अडल्ट इंडस्ट्री के ऊपर कुछ ज्यादा ही नजर रखता है. हजारों अडल्ट कॉन्टेन्ट बनाने वाले इससे रोज दो चार होते हैं जबकि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा होता है. हमें उम्मीद है कि जल्दी ही हमारा अकाउंट फिर से रिस्टोर हो जाएगा.”

पॉर्नहब ने इसके साथ पॉर्न के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली एक्टिविस्ट लैला मिकेलवा को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया था. लैला ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पॉर्नहब के अकाउंट को गाइडलाइन नहीं मानने के लिए रिपोर्ट किया था. वैसे इंस्टा ने इस बात को कभी माना नहीं. 

अब तो अकाउंट बंद हो चुका है. इंस्टा ने टेक क्रन्च को भेजे मेल में कहा है कि पॉर्नहब बार-बार गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा था. वैसे इंस्टा के इस कदम के जवाब में पॉर्नहब ने मेटा और इंस्टा को एक ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में प्लेटफॉर्म के रूल्स को अपारदर्शी, भेदभावपूर्ण और पाखंडी कहा है. पॉर्नहब ने अपने सपोर्ट में अडल्ट इंडस्ट्री के 60 लोगों के सिग्नेचर भी लिए हैं. हालांकि इंस्टा या मेटा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.  

वीडियो: 'बी रियल ऐप ' क्या है जिसने इंस्टाग्राम को हिला दिया?