इंस्टाग्राम (instagarm) का एक फीचर आपके अकाउंट को ब्लॉक होने और डिलीट होने से बचा सकता है. आपके अकाउंट के साथ क्या हो रहा है, आपकी पोस्ट कहां जा रही और कहीं इंस्टा ने आपकी पोस्ट को ब्लॉक तो नहीं कर रखा है. मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले इंस्टा का अकाउंट स्टेटस (Account Status) फीचर अब तकरीबन सभी के लिए उपलब्ध है. हालांकि, ये फीचर पिछले साल ही लॉन्च हो गया था. लेकिन सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए. अकाउंट स्टेटस फीचर (Instagram Account Status Feature) इसके अलावा भी बहुत काम का है. कितने काम का है और कैसे काम करेगा, सब जानते हैं.
इंस्टाग्राम के इस फीचर से आपका अकाउंट ब्लॉक नहीं होगा!
पोस्ट से जुड़े कई काम भी यहीं से हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया,
क्रिएटर को ऐप की गाइडलाइंस के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. इसके साथ उनका ये जानना भी जरूरी है कि वो कुछ ऐसा तो पोस्ट नहीं कर रहे हैं, जो उनकी पहुंच कम कर रहा है. विशेषकर उनके नॉन फॉलोवर्स के बीच.
इंस्टा के CEO Adam Mosseri ने भी वीडियो पोस्ट करके ‘अकाउंट स्टेटस’ फीचर के बारे में बताया.
कैसे काम करता है फीचर?# होम पेज कर दाएं कोने में हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक कीजिए.
# सेटिंग्स में अकाउंट पर टैप कीजिए.
# Account Status पर क्लिक कीजिए.
# यहां आपको कई सारें बातें पता चलेंगी
# कौन सी पोस्ट इंस्टा पर होनी चाहिए.
# अगर आपकी पोस्ट ऐप से हटा दी गई है तो आप क्या कर सकते हैं.
# अगर आपका अकाउंट ऐप से हटने की कगार पर है तो उसका पता भी यहीं से चल जाएगा.

# आप यहीं से अपनी पोस्ट को एडिट और डिलीट भी कर सकते हैं.
# सबसे जरूरी, अगर इंस्टा की गाइडलाइंस को लगता है कि नॉन फॉलोवर्स को आपकी पोस्ट के रिकमेन्डेशन के लिए ब्लॉक किया गया है, तो उसका पता-ठिकाना भी यहीं मिलेगा.
# आप इसके रिव्यू के लिए भी यहीं से रिक्वेस्ट कर सकते हैं. भैया गलती से मिसटेक हो गई टाइप.
इंस्टा के मुताबिक, इस फीचर पर अभी और काम होगा. मतलब इसमें कई और फ़िल्टर भविष्य में ऐड किए जाएंगे.
वीडियो: 'बी रियल' ऐप जिसने इंस्टाग्राम को हिला दिया?