The Lallantop

डाक सेवा ऐप: पोस्ट ऑफिस अब आपके पॉकेट में, घर बैठे मोबाइल पर होंगे सारे काम

India Post ने Dak Sewa App 2.0 लॉन्च किया है. पोस्ट ऑफिस अब आपके पॉकेट में होगा. ऐप की मदद से आप अपने पार्सल और मनीऑर्डर की ट्रेकिंग कर पाएंगे. ऐप इंग्लिश के साथ कई भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Advertisement
post-main-image
Dak Sewa App 2.0

देश में सब डिजिटल हो रहा है बस डाक विभाग को छोड़कर. लेकिन अब लगता है जैसे यहां भी सब स्पीड से हो रहा है. कुछ महीने पहले तक यहां UPI से पेमेंट की सुविधा चालू हुई और अब ऐप भी आ गया है. India Post ने Dak Sewa App 2.0 लॉन्च किया है. पोस्ट ऑफिस अब आपके पॉकेट में होगा. एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए फिर स्पीड से सब जान लेते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Dak Sewa App

इंडिया पोस्ट के ऐप की मदद से आप अपने पार्सल और मनीऑर्डर की ट्रेकिंग कर पाएंगे. इससे डाक की गणना करना, मेल्स की बुकिंग, ई-रसीद, शिकायत दर्ज करने जैसे कई और काम कर सकते हैं. ऐप इंग्लिश के साथ कई भाषाओं को सपोर्ट करता है. आप हिंदी, डोगरी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उर्दू, कोंकणी, मैथली और बंगाली समेत कुल 23 भाषाओं में ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप के दायें कोने में आपको लैंग्वेज का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी भाषा सिलेक्ट करके उसे ऐप की डिफाल्ट भाषा बना सकते हैं.

Advertisement

ऐप को अभी तक एक लाख से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं. ऐप के माध्यम से अब आप पार्सल बुकिंग, बचत खाता जमा और अन्य सेवाओं का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ऐप की मदद से आप अपने घर के पास वाले पोस्ट ऑफिस की लोकेशन भी निकाल सकते हैं. साथ ही, इस ऐप के जरिए आप अपने पार्सल की डिटेल भरकर उस पर लगने वाले चार्ज को भी कैल्कूलेट कर सकते हैं. ऐप के जरिए आप अपने लेनदेन की रसीद भी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में खत्म होगी कैश की झंझट, अगस्त से मिलेगी UPI से भुगतान की सुविधा

सिर्फ सर्विस ही नहीं, बल्कि पोस्ट ऑफिस का यह मोबाइल ऐप आपको शिकायत करने की सुविधा भी देता है. आप ऐप के जरिए पोस्ट ऑफिस, पार्सल, लेनदेन से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. ऐप को ओपन करने बाद आप अपनी समस्या के लिए एक टॉल फ्री नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं, जो कि 18002666868 है. ऐप के जरिए ऑनलाइन असिस्टेंट से बतियाने का भी जुगाड़ है.

Advertisement

अब जो मोबाइल की स्क्रीन से आंखे मिचमिचाती हैं तो आप ऐप को डार्क मोड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको राइट साइड में सबसे ऊपर पहले आइकन पर क्लिक करना होगा.

वीडियो: बिहार चुनाव में लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप एक दूसरे पर हमलावर

Advertisement