The Lallantop

रॉकेट को पीछे छोड़ देगी फोन की इंटरनेट स्पीड, बस ये सेटिंग करनी है

अपन बात करने वाले हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Private DNS की जो डिवाइस के नेटवर्क और इंटरनेट का एक बंद दरवाजा है. बस इस दरवाजे को खोल लीजिए और फिर मौजा ही मौजा. गेमिंग की 'पिंग' भी बढ़ जाएगी और बेकार के विज्ञापनों से भी मुक्ति मिलेगी.

Advertisement
post-main-image
इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का प्राइवेट तरीका

आपके स्मार्टफोन के इंटरनेट से लेकर गेमिंग तक बढ़ाने वाले कुछ सीक्रेट बताते हैं. इतना पढ़कर जो आप जाने का सोच रहे हैं तो जनाब जरा रुकिए तो सही. ठहरिए तो जरा. ये वो वाले सीक्रेट नहीं जो अब सभी को पता हैं. अपन डेवलपर ऑप्शन को भी डेवलप नहीं करने वाले हैं. उसका तिया-पांचा तो हमने दो साल पहले ही आपको बता दिया था. वैसे भी वो एक रिस्की जोन है. उधर कम ही जाना चाहिए. डेवलपर्स का काम डेवलपर्स को ही साझे. अपन तो आज जरा कुछ प्राइवेट टाइप का करने वाले हैं. क्योंकि…

Advertisement

अपन बात करने वाले हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Private DNS की जो डिवाइस के नेटवर्क और इंटरनेट का एक बंद दरवाजा है. बस इस दरवाजे को खोल लीजिए और फिर मौजा ही मौजा. गेमिंग की 'पिंग' भी बढ़ जाएगी और बेकार के विज्ञापनों से भी मुक्ति मिलेगी. 

इंटरनेट स्पीड बढ़ा लो
फोन का इंटरनेट E(egde) से होकर, 2G से होते हुए 5G पर आ जरूर गया है, मगर स्पीड का चक्का अभी भी ढंग से नहीं घूमता. जब देखो तब स्लो इंटरनेट की दिक्कत आती है. अब ऐसा टेलिकॉम ऑपरेटर की वजह से भी हो सकता है और फोन की वजह से भी. पहचान के लिए आपके फोन में नेटवर्क की डंडियां पूरी आ रहीं मगर नेट नहीं आ रहा तो सेटिंग्स में Private DNS सर्च कीजिए. यहां Private DNS hostname को सिलेक्ट कर लीजिए. अब यहां dot1dot1dot1.cloudflare-dns.com एंटर कीजिए. नेट की स्पीड में इजाफा होगा. हां, अगर ऑपरेटर की तरफ से ही स्पीड नहीं आ रही तो फिर उनको फोन घुमा लीजिए. 

Advertisement
Private DNS
Private DNS

गेमिंग का खेल बढ़ा लो
मोबाइल में गेमिंग करते समय कई बार हाई पिंग की दिक्कत आती है. आसान भाषा में कहें तो स्क्रीन पर आप जो भी कर रहे उसका रिस्पॉन्स स्लो होता है. ऑनलाइन खेलते समय इसमें मिली सेकंड की देरी भी पूरा मजा किरकिरा कर देती है. इसका शर्तिया इलाज DNS के कोड में है. जहां गए थे वहीं पर dns.quad9.net टाइप कीजिए. हाई पिंग लो पिंग में बदल जाएगा.

ये भी पढ़ें: OnePlus: कभी फ्लैगशिप किलर कही जाने वाली कंपनी सने-सने 'किल' हो रही है क्या

वीडियो पर विज्ञापन हटा लो
वेबसाइट पर स्टोरी पढ़ते समय या वीडियो देखते समय विज्ञापन की बाढ़ आम बात है. बहुतई बड़ा वाला दुख है, मगर इसका एक जुगाड़ भी है. dns.adguard.com आपका अनुभव बेहतर कर देगा.

Advertisement

बस एक बात का ध्यान रखिएगा. Private DNS में ये कोड एक साथ काम नहीं करते. मतलब कोई एक काम एक बार में हो सकता है. अपनी सुविधा के अनुसार कोड लगाकर काम कर लीजिए. अगर तीनों ही चाहिए तो इनको कॉपी करके रख लीजिए और पेस्ट-पेस्ट खेलते रहिए.

हैप्पी गेमिंग और सर्फिंग!

वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?

Advertisement