The Lallantop

Google Maps बड़ा बातूनी हो गया है! रास्ता बताते वक्त बतियाते हुए कहेगा, बाजू वाली बिल्डिंग से दाएं मुड़ो

गूगल ने मैप के अंदर उसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Gemini AI को इंट्रीगेट कर दिया है. मैप के अंदर का Gemini AI सिर्फ आपको रास्ता नहीं बताएगा बल्कि आपके लिए पार्किंग और रेस्टोरेंट भी खोजेगा. ये सारे काम मैप का Gemini AI आपसे बतियाते हुए करने वाला है. माने आपको स्क्रीन पर टाइप करने की जरूरत नहीं है. बोलने से काम चल जाएगा.

Advertisement
post-main-image
Google Maps अब आपसे बात करने वाला है

चलिए फ्यूचर का मैप बनाते हैं. आम बोलचाल की भाषा में ऐसा आपने कई बार सुना होगा लेकिन लगता है गूगल ने ऐसा करने की पूरी तैयारी कर ली है. Google बाबा Google Maps का फ्यूचर वर्जन लेकर आए हैं. गूगल मैप को Gemini-powered upgrade मिला है. बोले तो अब मैप को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत मिलेगी. तकनीकी जुबान में कहें conversational intelligence की ताकत. क्या मतलब, अब मैप हमसे बतियाने वाला है. एकदम सही समझे आप.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बस बोलो कहां चलना है

वैसे तो अभी भी मैप्स के अंदर वॉयस सपोर्ट होता है मगर वो काफी बोरिंग है. इसलिए गूगल ने मैप के अंदर उसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Gemini AI को इंट्रीगेट कर दिया है. मैप के अंदर का Gemini सिर्फ आपको रास्ता नहीं बताएगा बल्कि आपके लिए पार्किंग भी खोजेगा. जो आपको सफर में कुछ खाने का मन है तो आपके लिए रेस्टोरेंट भी तलाश लेगा वो भी आपके मन का. ये सारे काम मैप का Gemini AI आपसे बतियाते हुए करने वाला है. माने आपको स्क्रीन पर टाइप करने की जरूरत नहीं है. बोलने से काम चल जाएगा.  

Advertisement

आपके बोलने की देर है और मैप का Gemini AI आपके रास्ते में मौजूद वेज या नॉनवेज रेस्टोरेंट सर्च कर देगा. वीगन वाले नाराज मत होना क्योंकि इसका ऑप्शन भी है. जो आप अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली के साथ घूमने निकले हैं तो मैप dog-friendly रेस्टोरेंट भी सर्च करेगा ताकि आप अपने फरी-फ्रेंड के साथ मजे से खाना खा सकें.

बातूनी मैप के फीचर यहीं खत्म नहीं होते. नया मैप EV चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन और वहां तक पहुंचने का समय भी बताने वाला है. अक्सर अपनों को आपके घर पहुंचने की चिंता होती है तो मैप आपके कॉन्टेक्ट को आपका ETA (Estimated Time of Arrival) भी बता देगा. "I see an accident ahead" और  "There's flooding on this road" जैसे अलर्ट भी मैप आपको बोलकर बताने वाला है.

अब बात उस खास फीचर की जो वाकई बहुत काम का है. अभी तक मैप में आपको "turn right in 500 feet" नजर आता है. माने आगे 500 फुट से दायें मुड़ जाइए. अब ऐसा नहीं होगा. मैप इलाके के लैंडमार्क माने कोई दुकान या बिल्डिंग के नाम से आपको रास्ता बताएगा. उदाहरण के लिए ‘आजतक’ की बिल्डिंग से लेफ्ट जाना है.

Advertisement

गूगल इसके लिए अपने मैप में मौजूद 25 करोड़ से ज्यादा लैंडमार्क की मदद लेने वाला है. माने जल्द ही पहला राइट और दूसरा लेफ्ट की गफलत भी खत्म होगी. ये सारे अपडेट जल्द ही आपको फोन में फड़फड़ाते नजर आने वाले हैं.

बढ़िया है. मतलब सफर में इक्कले बोर हो रहे तो Gemini AI से बतिया लो. काय AI चलो चाय पीते हैं. 

वीडियो: डॉनल्ड ट्रम्प भारत दौरे को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं? पीएम मोदी पर अब क्या बोल गए?

Advertisement