The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Jio free Google AI Pro worth Rs 35,100 for 18 months and 2TB cloud storage: here is the real calculation

Jio का मुफ्त Google Gemini Pro और 2TB गूगल स्टोरेज झटकने से पहले ये बातें तो सोच लेते

Jio के Google Gemini Pro और 2TB गूगल स्टोरेज वाले फ्री के चंदन को घिसने पर आपको अभी भी हर महीने पैसे लगेंगे और 18 महीने के बाद तो 2000 रुपये महीने का फटका लगेगा. और जो ये फटका आपको नहीं सहना तो यकीन जानिए एक बड़ा दुख और मिलेगा. डेटा खो जाने का दुख.

Advertisement
Jio is offering free Google AI Pro worth Rs 35,100 for 18 months
Jio के गूगल वाले ऑफर का असली खेल
pic
सूर्यकांत मिश्रा
4 नवंबर 2025 (Published: 11:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jio अपने यूजर्स को 35,100 रुपये का Google Gemini Pro 18 महीने के लिए मुफ़्त देने वाला है. ये आपको पता ही होगा. इसके साथ NotebookLM, Nano Banana जैसे तगड़े AI ऐप्स और 2TB का गूगल स्टोरेज भी मिलने वाला है. ये भी आपको पता ही होगा. अगर आप 18 से 25 साल के बीच में हैं तो ये ऑफर आपको मिल भी गया होगा. लेकिन क्या आपको ये पता है कि ये ऑफर ऊपर से जैसा दिख रहा है, वैसा है नहीं.

इस फ्री के चंदन को घिसने पर आपको अभी भी हर महीने पैसे लगेंगे और 18 महीने के बाद तो 2000 रुपये महीने का फटका लगेगा. और जो ये फटका आपको नहीं सहना तो यकीन जानिए एक बड़ा दुख और मिलेगा. डेटा खो जाने का दुख. पूरा गुणा-गणित समझ लीजिए.

फ्री का ऑफर मुफ़्त नहीं है

सबसे पहले तो आपको इस ऑफर के लिए जियो सिम चाहिए. अब ये नई हो या पुरानी, इसमें कम से कम 349 रुपये महीने का रिचार्ज आपको करना ही होगा. शर्त के मुताबिक आपकी सिम पर जियो का 5G प्लान एक्टिव होना चाहिए. ऐसा भी नहीं है कि एक महीने रिचार्ज से काम बन जाएगा. आपको हर महीने 349 वाला रिचार्ज करना ही होगा. नहीं किया तो धप्पा. अगर सिम बदली तो धप्पा. सिम पोर्ट करवाई तो धप्पा. माने 18 महीने आप फंस गए. अब 349 रुपये महीने के हिसाब से देखें तो 18 महीने के हो गए 6282 रुपये. ये खर्च तो आपका होना ही है.

Jio is offering free Google AI Pro worth Rs 35,100 for 18 months
Jio ऑफर की शर्तें 
गूगल स्टोरेज भी दर्द है

2TB फ्री स्टोरेज की पहली शर्त ये है कि अगर आपका पहले से कोई थर्ड पार्टी स्टोरेज प्लान चल रहा तो वो कैंसिल करना होगा. माने किसी और कंपनी से अगर आपको कोई ऑफर मिला है तो वो हटाना होगा. जो आप गूगल से सीधे स्टोरेज लेकर रखे हैं तो आप अपग्रेड कर पाएंगे. अब जो 18 महीने बाद अगर आपको इसे चालू रखना है तो आपको हर महीने 2 हजार रुपये चुकाने होंगे, भले आपका स्टोरेज 20 जीबी भरा हो या 200 जीबी. बीच के किसी स्टोरेज वाले प्लान में जाने का कोई जुगाड़ नहीं. यानी की 19वें महीने में तो आपको 2000 लगेंगे ही. अगर नहीं दिया तो सिर्फ 15 जीबी डेटा ही मिलेगा. अब आपके मन में ख्याल होगा कि कोई बात नहीं, हम 18वें महीने में ही स्टोरेज खाली करके फ्री वाले 15 जीबी पर आ जाएंगे.

Jio is offering free Google AI Pro worth Rs 35,100 for 18 months
Jio ऑफर की शर्तें 

दोस्त यही सबसे बड़ा दर्द है. 15 जीबी ही खाली करना मुश्किल है. एक-एक वीडियो और फोटो देखकर डिलीट मारने के लिए कुछ घंटे तो चाहिए. जो आप कभी 100 जीबी या 200 जीबी डेटा में से कुछ डिलीट करने बैठे तो फिर घंटों नहीं, कई दिन चाहिए. ऐसा नहीं है कि गूगल डिलीट करने के ऑप्शन नहीं देता. देता है, जैसे बड़ी फाइल अलग कर देगा या फ़ोल्डर. मगर इसमें भी आपको एक नजर मारनी तो पड़ेगी. 

अब सोचिए मामला 2TB का हुआ तो. स्टोरेज देखकर आपका दिमाग खराब होगा. इसे डिलीट करना दर्द है. अब ऑप्शन यही बचा कि 2000 रुपये महीना दो या फिर डेटा का नुकसान झेलो.

पता है-पता है, आप कहोगे कि हम google takeout प्रोसेस से फोटो निकाल लेंगे. जनाब इस सर्विस के भी अपने टंटे हैं. पहली बात तो ये कि अगर आपका डेटा 100-200-500 जीबी हो गया तो उसको रखोगे कहां, क्योंकि हर किसी के पास लैपटॉप या हार्ड ड्राइव होती नहीं. दूसरा, गूगल टेकआउट आपको फोटो छांटने का कोई बढ़िया विकल्प देता नहीं. मतलब फोटो साइज से देखना होगा नहीं. फोटो का metadata भी सही नहीं होता. माने फोटो से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे तारीख, लोकेशन आदि. 

तो भईया लुब्ब-ए-लुबाब ये है कि इस ऑफर को लेने से पहले सोच लीजिए. क्या आपको वाकई Google Gemini Pro की जरूरत है. अगर होती तो क्या आप अभी तक जियो के ऑफर का इंतजार कर रहे होते. जिनको वाकई इसकी जरूरत है वो पहले से प्रो वर्जन लेकर बैठे हैं. अभी आप 15 जीबी के हिसाब से सब काम करते हैं. फ्री के ऑफर के बाद कब 200-500 जीबी भर लेंगे, पता ही नहीं चलेगा. माने आप फंस जाएंगे.

बाकी फिर आपका जैसा मन करे. वैसे ये फ्री वाले Gemini Pro, ChatGPT Pro, Perplexity AI का एक दूसरा स्याह पक्ष भी है. आप सही पकड़े. डेटा ही नया ऑइल है. इस ऑइल का तेल हमने डिटेल में निकाला है. लिंक नीचे है…

Perplexity Pro, Gemini के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का खेल समझें और ये जानकारी भूलकर भी न दें

वीडियो: हरमनप्रीत कौर से किस पूर्व महिला कप्तान ने कैप्टेंसी छोड़ने की अपील की?

Advertisement

Advertisement

()