The Lallantop

Gmail मुफ्त AI फीचर के बहाने आपके प्रेम पत्र और इंक्रीमेंट लेटर पढ़ रहा है, बंद करने का जुगाड़ जान लीजिए

Gmail ने मुफ्त में AI फीचर्स देकर आपको फांस लिया है. YouTuber Davey Jones का दावा है कि जीमेल अपने AI मॉडल को ट्रेंड करने के लिए आपके पर्सनल मेल (Gmail users, your mails could be used for AI training) और अटैचमेंट को चेक करता है. माने जीमेल आपके प्रेम पत्रों से लेकर इंक्रीमेंट में तांका-झांकी कर रहा है. विश्वास नहीं होता तो सेटिंग में जाकर देख लीजिए.

Advertisement
post-main-image
Gmail की यह सेटिंग बंद कर लो

अगर आप भी Gmail पर AI फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं जो मुमकिन है कि आप करते ही होंगे तो आप गूगल के ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला ले चुके हैं. कहने का मतलब Gmail के मुफ्त वाले AI फीचर वाकई में मुफ्त नहीं हैं. AI फीचर्स के बदले गूगल आपकी पूरी कुंडली बांच रहा है. अपने चैट बॉट और Large Language Models (LLM) को आपकी जानकारी से ट्रेंड कर रहा है. इधर अपने Gmail के AI फीचर्स का एक्सेस लिया, उधर वो आपकी पर्सनल जानकारी में खुद (Gmail users, your mails could be used for AI training) से घुस गया. अब यह एक्सेस बंद करना है तो बने रहिए हमारे साथ.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Gmail तो ट्रेनिंग सेंटर बन गया है

टेक कंपनियां भले माने या नहीं माने, लेकिन सभी को पता है कि वो अपने चैट बॉट और AI सिस्टम को ट्रेंड करने के लिए यूजर्स के डेटा का रगड़ कर इस्तेमाल कर रही हैं. आपके डेटा का इस्तेमाल वो अच्छे से कर सकें इसलिए महंगे-महंगे चैट बॉट का सब्सक्रिप्शन मुफ्त-मुफ्त-मुफ्त दे रही हैं. कोई Google Gemini एक साल के फ्री दे रहा तो कोई Perplexity Pro मुफ्त में बांट रहा है. मुफ्त के चंदन के बदले में हमारा डेटा घिसा जा रहा है ताकि चैट बॉट का Large Language Models (LLM) ट्रेंड हो सके.

Gmail users , your mails could be used for AI training
YouTuber Davey Jones

अब इसकी एक बानगी तब देखने को तब मिली जब YouTuber Davey Jones ने इसका कच्चा-चिठ्ठा खोल दिया. जोन्स का दावा है कि जीमेल अपने AI मॉडल को ट्रेंड करने के लिए आपके पर्सनल मेल और अटैचमेंट को चेक करता है. इसके लिए अनुमति भी अपने आप से ली गई है. अब जो आपको ऐसा नहीं होने देना है तो सेटिंग्स में जाकर बंद करने का खटका (बटन) दबाना होगा. माने जो आप नहीं चाहते कि जीमेल आपके प्रेम पत्रों से लेकर इंक्रीमेंट में तांका-झांकी करना बंद करे तो सीधे सेटिंग में चले जाइए.

Advertisement

# See all settings पर क्लिक कीजिए

# Smart features में आ जाइए

# Turn on smart features in Gmail, Chat, and Meet को ऑफ कीजिए

Advertisement

# मोबाइल यूजर्स  "data privacy" में जाकर इसको ऑफ कर सकते हैं.

ऐसा करने से AI आपके डेटा को चेक करना बंद करेगा. Ask Gemini जैसा फीचर भी इसके बाद बंद हो जाएगा जो Google Assistant और Gemini App में कॉन्टेन्ट के सुझाव देता है. हालांकि स्मार्ट फीचर्स को ऑफ करने पर smart compose,  email filtering,  spell-check, grammar check, जैसे फीचर भी काम करना बंद कर देंगे मगर आपकी निजी जानकारी ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बनेगी.

जो आपको लगे कि गूगल इस पर कुछ नहीं कहता क्या तो नवंबर के महीने में उसके ऊपर बाकायदा केस हो रखा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने बिना यूजर की अनुमति के Gemini को गूगल के हर ऐप में ऑन कर रखा है. AI यूजर की हर निजी बातचीत को ट्रेक कर रहा है. हालांकि गूगल ने इसका खंडन किया है.

बाकी हकीकत आपको भी पता है. 

वीडियो: बांग्लादेश में एक और अल्पसंख्यक की मौत, चोरी के आरोप में भीड़ ने किया पीछा, बचने के लिए नहर में कूदा

Advertisement