The Lallantop

Gmail से Zoho Mail: सारे मेल ट्रांसफर हो जाएंगे बस इतना करना होगा

Zoho Mail आपको Gmail से अपने सभी पुराने मेल्स ट्रांसफर (switch from gmail to zoho mail) करने की सुविधा देता है. बोले तो आप नया मेल प्लेटफॉर्म अपनाने के बावजूद अपने पुराने मेल्स को सेफ रख सकते हैं. पूरी ट्रांसफर प्रोसेस जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
Gmail से Zoho का सफर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने आधिकारिक ईमेल का पता बदल लिया है. बुधवार, 8 अक्टूबर को उन्होंने ऑफिशियल X अकाउंट से इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनका नया ईमेल एड्रेस amitshah.bjp@zohomail.in है. उनसे पहले सितंबर में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी मुहिम के तहत डिजिटल कामकाज में Zoho को अपनाने की अपील की थी. मोदी सरकार के कई मंत्री Zoho को प्रोमोट कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपका मन भी Zoho ईमेल चलाने का हो रहा है मगर चिंता है कि Gmail से इधर कैसे शिफ्ट करें तो, चिंता नक्को करो जी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Zoho Mail आपको Gmail से अपने सभी पुराने मेल्स ट्रांसफर (switch from gmail to zoho mail) करने की सुविधा देता है. बोले तो आप नया मेल प्लेटफॉर्म अपनाने के बावजूद अपने पुराने मेल्स को सेफ रख सकते हैं. पूरी ट्रांसफर प्रोसेस जान लीजिए.

Zoho से Gmail का सफर

# सबसे पहले zoho.com/mail पर जाकर अपना एक अकाउंट बना लीजिए.

Advertisement

# फिर Gmail में 2-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कीजिए और ऐप पासवर्ड जेनरेट कर लीजिए. वैसे पूरे चांस हैं कि 2FA पहले से इनेबल होगा.  

# अब Admin में  Data Migration  के अंदर Add New Server में चले जाइए और IMAP सिलेक्ट कर लीजिए.

# यहां सोर्स में Gmail (imap.gmail.com, पोर्ट 993, SSL) चुन लीजिए.

Advertisement

# डेस्टिनेशन: Zoho यूजर ईमेल रहेगा.

# इसके बाद Zoho यूजरनेम/पासवर्ड ऐड करें, और जो फोल्डर्स ट्रांसफर करना है उनको सिलेक्ट कर लीजिए.  

# Start Migration पर क्लिक कर आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें: Zoho और उसके Arattai में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, वॉट्सऐप को पछाड़ने का दम है?

इसके बाद दो-चार कप चाय बनाकर रख लें क्योंकि इस पूरी ट्रांसफर प्रोसेस में काफी टाइम लगेगा. अगर मेल में बहुत सारे ईमेल हैं तो इसमें एक या दो दिन का समय भी लग सकता है. अगर आप इतना सब झंझट नहीं पालना चाहते तो जीमेल के सारे मेल Zoho के अकाउंट पर फॉरवर्ड कर सकते हैं. नए मेल उधर आने लगेंगे.

# जीमेल में सेटिंग्स के अंदर Forwarding and POP/IMAP के अंदर ये ऑप्शन मिल जाएगा.

Forwarding and POP/IMAP
Forwarding and POP/IMAP

अब जो आप बिजनेस या कंपनी मेल ट्रांसफर करने का सोच रहे तो नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कीजिए.  

# अगर आप Domain यूज कर रहे हैं, तो उसे ऐड करके वेरिफाई करें. जैसे हमारा डोमेन है @lallantop.com.

# अब Zoho Mail के एडमिन कंसोल (admin.zoho.com) में लॉगिन कीजिए.

# यहां अब Migration टाइप में One Click Migration सेलेक्ट कर लीजिए.  

# इसके बाद Admin Console> Data Migration> Start Migration पर टैप कीजिए.

# यहां आपको Google Workspace नजर आएगा. Zoho को गूगल का एक्सेस दे दीजिए.

# ईमेल, कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर जैसी सर्विस को ओके कीजिए.

# अब डेट रेंज, एक्सक्लूड और फोल्डर्स के ऑप्शन को सेट करें. यह सब आपको स्क्रीन पर नजर आएगा.

# अब Start का बटन दबा दीजिए. यह प्रक्रिया बैकग्राउंड में चलेगी.

# चाय के साथ खाना भी रख लेना क्योंकि टेम कुछ ज्यादा लगेगा.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप का इलिनोइस गवर्नर से टकराव, शिकागो में भेजे नेशनल गार्ड्स

Advertisement