The Lallantop

स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के ज़रिए एक साथ दो ब्लूटूथ स्पीकर्स चलाना आप भी जान लें...

कई लोग सराउंड साउंड की चाहत में दो ब्लूटूथ स्पीकर्स एक साथ चलाना पसंद करते हैं.

post-main-image
एक साथ दो ब्लूटूथ स्पीकर्स का मजा
लाइफ मस्ट गो ऑन या जिंदगी चलती रहनी चाहिए. हमारे जीवन का शायद ये सबसे बड़ा दर्शन है. जिंदगी चलते रहने का एक मतलब बदलाव भी है और ऐसा ही बदलाव आज सबसे ज्यादा कहीं नजर आता है तो वो है तकनीक में. रोजाना कुछ नया आता ही रहता है और अच्छी बात ये है कि ये बदलाव आमतौर पर अच्छे ही होते हैं. तकनीक में बदलाव का एक बड़ा उदाहरण हैं ब्लूटूथ स्पीकर्स. ब्लूटूथ स्पीकर्स का सबसे बड़ा फायदा ये है कि कहीं भी ले जाइए और अपने पसंदीदा म्यूजिक का मजा लीजिए.
ब्लूटूथ भी इतने आगे जा चुके हैं कि लद गए वो दिन जब सिर्फ ब्लूटूथ से सिर्फ एक डिवाइस कनेक्ट होता था वो भी 30 फीट तक. अब तो मल्टीपल डिवाइस जैसे स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और कार ऑडियो सिस्टम एक साथ कनेक्ट हो जाते हैं, साथ में कनेक्टिविटी भी 120 फीट तक पहुच गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक से अधिक Bluetooth स्पीकर्स भी एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं और एक साथ दोनों ब्लूटूथ स्पीकर्स पर म्यूजिक का मजा ले सकते हैं. आपके पास कोई सा भी फोन हो, मतलब एंड्रॉयड या आईफोन, दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसा करना मुमकिन है. ऐसा संभव हो पाया है ब्लूटूथ 5.0 के आने के बाद. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आमतौर पर इस तकनीक को डुअल ऑडियो कहा जाता है, कुछ स्मार्टफोन में हो सकता है कि कोई फड़फड़ाता सा नाम भी हो लेकिन होगा कुछ इसी तरह का. आईफोन में सीधा सपाट नाम है शेयर ऑडियो.
तकनीक कब आई? क्या नाम है? और क्या कर सकती है? वो तो पता चल गया लेकिन कैसे काम करती है वो भी जान लेते हैं.
अपने स्मार्टफोन से एक स्पीकर जोड़ना तो बच्चों का खेल है मतलब फोन का और स्पीकर का ब्लूटूथ ऑन किया और कनेक्ट किया. काम खत्म. अब आपको यदि दो ब्लूटूथ स्पीकर्स एक साथ जोड़ने हैं तो आपको ब्लूटूथ मेन्यू के तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा जहां आपको एडवांस्ड सेटिंग्स में डुअल ऑडियो का फीचर मिल जाएगा. इसको इनेबल कीजिए और दूसरा ब्लूटूथ स्पीकर भी कनेक्ट होने लगेगा. यदि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तो आपके लिए इस फीचर का मज़ा लेना और भी आसान है. क्विक सेटिंग्स या क्विक पैनल में मीडिया में जाना हैं. वहां दोनो पेयर किए डिवाइस पर ऑडियो का आउटपुट दे दीजिए. आजकल ये फीचर पहले से ही इनेबल होता है. आप सीधे सेटिंग्स में जाकर डुअल ऑडियो खोजेंगे तो भी ये फीचर आपको मिल जाएगा.
आईफोन यूज़ करते हैं तो कंट्रोल सेंटर में जाइए. ऊपर से स्वाइप करके या नीचे से, वो आपके फोन के मॉडल पर निर्भर करेगा. मीडिया वाले विजेट पर आपको एयर प्ले का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको शेयर ऑडियो का फीचर दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही कनेक्टेड ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन आपको दिख जाएंगे. आपको जिस पर म्यूजिक सुनना है उसको सेलेक्ट कीजिए आनंद लीजिए संगीत का.
Whatsapp Image 2021 11 22 At 4.24.54 Pm
Share Audio

ब्लूटूथ की इस तकनीक का यूज करते हुए आप चाहें तो वायरलेस हेडफोन से खुद भी गाने सुनिए और ब्लूटूथ स्पीकर्स से मोहल्ले वालों को सुनाइए वो आपको तय करना है.