The Lallantop

स्मार्टवॉच कंपनियों के लिए जो ख्वाब है उसे Casio ने वाकई सच कर दिखाया, वो भी बजट में

सोचकर देखिए. अजी देखिए तो सही. कोई नॉर्मल वॉच में स्मार्टवॉच (Casio Vintage ABL-100WE-1A) वाले फीचर आ जाएं तो. इतना ही नहीं, अगर बैटरी बैकअप 2 साल का मिले तो. इसके साथ कोई भरोसेमंद ब्रांड मिले तो. पैसे भी वाजिब लगे तो. तो+तो+तो. ऐसा हो गया है.

Advertisement
post-main-image
Casio की बेसिक स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच भले ही कितनी भी स्मार्ट हों, लेकिन ज्यादातर उतनी नहीं होतीं. इनमें एक बड़ी दिक्कत होती है—बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. असली स्मार्टवॉच में अगर 24 घंटे का बैकअप भी मिल जाए, तो बड़ी बात होती है. स्मार्टवॉच के नाम पर मिलने वाले फिटनेस बैंड भी किसी तरह एक हफ्ते ही चल पाते हैं. इतने तक तो ठीक है, लेकिन इनके चार्जर भी अलग होते हैं. यानी मोबाइल चार्जर के अलावा इन्हें अलग से भी प्लग में लगाना पड़ता है. मतलब, वह मजा नहीं आता जो एक नॉर्मल वॉच के साथ आता है.

Advertisement

मगर सोचकर देखिए... अरे, देखिए तो सही! अगर किसी नॉर्मल वॉच में स्मार्टवॉच वाले फीचर आ जाएं, और इतना ही नहीं, बैटरी बैकअप 2 साल का मिले, साथ में कोई भरोसेमंद ब्रांड हो और कीमत भी वाजिब हो? जी हां, ऐसा अब हो चुका है.

Casio Vintage ABL-100WE-1A

आप घड़ी पहनते हों या नहीं, इस नाम के बारे में जरूर सुना होगा. Casio को परिचय की जरूरत नहीं. जापानी कंपनी की घड़ियां स्मार्टवॉच के जमाने में भी खूब लोकप्रिय हैं. मॉडर्न G-SHOCK के अपने चाहने वाले हैं और विंटेज रेंज का तो पूरा भौकाल है. Casio की घड़ियों की सबसे बड़ी खूबी इनकी लंबी बैटरी लाइफ और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Zepto का माल बिकवाने वाले शख्स का 'झाड़ू-पोछा' का बिजनेस शुरू होते ही 50 करोड़ का हो गया!

पांच-पांच साल तक बैटरी बदलने का झंझट नहीं, और अगर पानी में डूब जाए तो भी कोई चिंता नहीं. इनकी कीमत भी एकदम पॉकेट-फ्रेंडली है. ₹3000-₹5000 के बीच एकदम झन्नाट... इट्स हॉट टाइप Casio वॉच आराम से मिल जाती है. यही कंपनी अब एक स्मार्टवॉच जैसा कुछ लेकर आई है.

यह स्मार्टवॉच 2 साल का बैटरी बैकअप देती है और साथ ही स्टेप काउंट का भी जुगाड़ है. यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों के साथ कनेक्ट हो जाती है. घड़ी में लगा Accelerometer बॉडी मूवमेंट को सेंस करके स्टेप काउंट करता है. दिनभर में या गार्डन में घूमते समय आपने कितने कदम चले, यह LCD स्क्रीन और ऐप पर दिखता है.

Advertisement
Casio Vintage ABL-100WE-1A
Casio Vintage ABL-100WE-1A


इसके साथ Casio के जाने-पहचाने फीचर्स, जैसे दो देशों का टाइम और मेटल फ्रेम, तो मिलते ही हैं. कीमत ₹5,495 रखी गई है. कहा जा सकता है कि इसमें सिर्फ स्टेप काउंट ही मिलेगा, लेकिन यही इस स्मार्टवॉच का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट भी है. दूसरा अहम पॉइंट यह है कि अगर 2 साल के बैटरी बैकअप के साथ स्टेप काउंट मिल रहा है, तो जल्द ही बाकी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने इस सीरीज में कई अन्य मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं.

Casio Vintage ABL-100WE-1A
Casio Vintage ABL-100WE-1A

वैसे भी स्मार्टवॉच का बाजार अब पहले जैसा नहीं रहा. कई छोटे और मझोले प्लेयर्स इससे बाहर हो रहे हैं. यूजर्स भी धीरे-धीरे नॉर्मल घड़ी की तरफ वापस जा रहे हैं. स्मार्टवॉच के लगातार बजते नोटिफिकेशन एक तरह की बेचैनी पैदा कर सकते हैं—"आज बस इतना ही पानी पिया" या "इतना ही चल पाए" जैसी रिमाइंडर्स कभी-कभी दबाव महसूस कराते हैं. ऐसे में एक सॉलिड बेसिक वॉच, जिसमें सिर्फ जरूरी स्टेप काउंट फीचर हो, उम्मीद जगाती है.

अच्छा टाइम..

वीडियो: खर्चा पानी: Indusind बैंक के शेयर औंधे मुंह क्यों गिरे? भारती एयरटेल और SpaceX के बीच बड़ा समझौता

Advertisement