The Lallantop

Apple की हैप्पी दिवाली: इंडिया में एक साल में बेच दिया लगभग 8 लाख करोड़ का माल

Apple ने इंडिया में पिछले वित्तीय वर्ष में 9 बिलियन डॉलर का माल (Apple’s record sales in India) बेचा है. भारतीय रुपये में कहें तो 8 लाख करोड़ में कुछ कम. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक ये बिक्री पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement
post-main-image
Apple की इंडिया में बल्ले-बल्ले

आपकी और हमारी दिवाली में अभी भले वक्त है मगर Apple के लिए इंडिया में ये कुछ महीनों पहले ही आ गई थी. बस पटाखे आज फूटे हैं. दरअसल एप्पल के इंडिया में सेल्स के आंकड़े (Apple’s record sales in India) आ गए हैं. कंपनी लाखों-करोड़ों में खेल रही है. वित्तीय वर्ष 24-25 में कंपनी ने इंडिया में बंपर बिक्री की है. आईफोन तो आईफोन, मैकबुक ने भी रौला जमाया हुआ है. चलिए स्टोरी का मीटर हमने बिठा लिया अब आपको नंबर गेम बता देते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Apple ने इंडिया में पिछले वित्तीय वर्ष में 9 बिलियन डॉलर का माल बेचा है. भारतीय रुपये में कहें तो 8 लाख करोड़ में कुछ कम. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक ये बिक्री पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है.

Apple खूब खाया जा रहा है

पिछले कुछ सालों में अमेरिकन कंपनी के लिए भारत सबसे बड़े बाजार में से एक बन गया है. ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑफर्स और आसान ईएमआई सिस्टम की वजह से हर कोई आईफोन खरीद रहा है. ऑफर्स और डिस्काउंट के चलते कई बार बेस मॉडल का दाम अमेरिका से भी कम हो जाता है. ई-कॉमर्स पोर्टल की हर सेल में भी आईफोन टॉप सेलिंग प्रोडक्ट होता है. इसी का नतीजा है कि कंपनी इंडिया में खूब माल बेच रही है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कुल सेल में आईफोन का हिस्सा सबसे ज्यादा है जो समझ भी आता है मगर MacBook भी बिक्री में अपना हिस्सा बना रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि MacBook विंडोज लैपटॉप के मुकाबले महंगा डिवाइस है. मगर पब्लिक को पसंद आ रहा है. शानदार सेल्स का ही नतीजा है कि कंपनी इंडिया में अपना नेटवर्क भी बढ़ा रही है.

हाल ही में एप्पल ने बेंगलुरू (Apple Hebbal in Bengaluru ) और पुणे (Apple Koregaon Park) में अपने स्टोर ओपन किए हैं. इसके पहले कंपनी ने 2023 में मुंबई और दिल्ली में भी स्टोर ओपन किए थे. कंपनी जल्द ही नोएडा और मुंबई में और नए स्टोर ओपन करने जा रही है.

Advertisement

बिक्री से इतर इंडिया कंपनी के iPhone प्रोडक्शन का भी बड़ा हब बनकर उभरा है. दुनिया-जहान में बिकने वाले हर पांचवें फोन में से एक फोन इंडिया में बना होता है. इस समय कंपनी इंडिया में 5 फैक्ट्री में अपने पार्टनर के साथ प्रोडक्शन कर रही है. सारी कयावद चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए हो रही है. जो भी हो, इंडिया के ये वाला एप्पल खूब पसंद है.  

वीडियो: सेहत: खाने की इन चीज़ों में होते हैं टॉक्सिंस, हर अंग को पहुंचता है नुकसान

Advertisement