एक सेकंड के लिए कोई आपका फोन ले ले तो जान हलक में आ जाती है. डर लगता है कि कोई पर्सनल मैसेज नहीं पढ़ ले. कोई आपकी गैलरी में झांककर आपकी पर्सनल तस्वीरें न देख ले. अब सोचिए किसी के पास आपका फेसबुक (facebook) अकाउंट चला जाए तो? क्या करेंगे आप और कैसे अपना अकाउंट वापस पाएंगे, चलिए इसी की पूरी प्रोसेस हम आपको बताते हैं.
आपका फेसबुक अकाउंट कोई और तो नहीं चला रहा? एक क्लिक से ऐसे पता चलेगा
पुराने फोन से कैसे डिलीट करें अपना फेसबुक अकाउंट?

अगर आपको लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता तो आप मुग़ालते में हैं. ये आपकी लापरवाही से भी हो सकता है और कुछ सायबर अपराधियों की वजह से भी. लापरवाही मतलब किसी डिवाइस पर लॉगिन थे लेकिन लॉगआउट नहीं किया और रहा सवाल सायबर अपराधियों का तो उनके बारे में आजकल सभी को पता है. इसलिए जरूरी है कि सावधानी बरती जाए.
पता कैसे चलेगाअगर आपको भी लगता है कि कोई और आपके फेसबुक अकाउंट को चला रहा है तो आप इसका पता आसानी से लगा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप या किसी जुगाड़ की जरूरत नहीं. फेसबुक ने खुद इसका पक्का इंतजाम किया हुआ है. कौन-कौन से डिवाइस पर आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन है उसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा. आगे क्या करना है वो समझते हैं
# अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कीजिए
# टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉटस पर क्लिक कीजिए.
# यहां कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे.
# आपको Password and Security में जाना होगा
# यहां आपको लॉगिन डिवाइस का टैब नजर आएगा

# अगर आपका अकाउंट कई सारे डिवाइस पर खुला है तो सभी डिवाइस की जानकारी आपको यहीं मिल जाएगी.
# आमतौर पर आप खुद एक से ज्यादा डिवाइस पर लॉगिन होते हैं जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, आइपैड आदि
# अब आपको अपने डिवाइसेस की पहचान करनी है जो आपके नहीं हैं, इनमें आपका पुराना स्मार्टफोन भी हो सकता है
# अगर नहीं तो खुश हो जाइए
# एक्टिव डिवाइस के आगे तीन डॉटस नजर आएंगे, उस पर टैप करके लॉग आउट मार दीजिए
# आपको अपने अकाउंट को सेफ करने का भी ऑप्शन मिलेगा
# डिवाइस का नाम और लोकेशन की जानकारी भी डिलीट कर दीजिए
इसके अलावा और भी जो बेसिक चीजें हैं जैसे मजबूत पासवर्ड रखना, किसी भी लिंक या अनजान पोस्ट पर भूलकर क्लिक नहीं करना. इनका हमेशा ध्यान रखें.
वीडियो: Jio के बाद अब एयरटेल और रियलमी लाने वाले हैं सस्ते 5G स्मार्टफोन