स्मार्टफोन से जुड़ी एक कॉमन, लेकिन बड़ी दिक्कत है कम बैटरी. समय के साथ बैटरी की पावर कम होना समझ आता है, क्योंकि वो तो Li-ion बैटरी का गुण है, लेकिन नए फोन में बैटरी की क्षमता कम होना तो अवगुण हुआ ना. अब हम दोष निवारण में नहीं पड़ते और फोकस करते हैं कि कैसे बैटरी की ताकत को बढ़ाया जाए. कुछ तरीके हैं जो इसमें मदद करेंगे, मगर किसी जादू की उम्मीद मत रखिएगा. क्योंकि बैटरी की अपनी एक उम्र होती है. मतलब उसको बुड्ढा तो होना ही है, मगर कुछ अच्छी आदतों की वजह से स्वास्थ्य ठीक रह सकता है.
स्मार्टफोन की बैटरी वक्त से पहले गिर रही, ये टिप्स लंबे वक्त तक रखेंगे तंदरुस्त
Android स्मार्टफोन में बैटरी परेशान कर रही है. सब कुछ करके देख लिया. बड़े-बड़े तरीके अपना लिए. फिर भी बात नहीं बन रही. ये चार छोटे तरीके अपना कर देखिए, शायद काम बन जाएगा.
.webp?width=360)
ये एक अच्छी आदत है. आपके पास जितने भी इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स हैं, उनके लिए इसको अपना लीजिए. जैसे इंसान का शरीर बढ़िया सी नींद के बाद तरोताजा हो जाता है, वैसे ही स्मार्टफोन के साथ होता है. दिन में एक बार फोन को रीस्टार्ट कीजिए और फिर देखिए. अपने आप परफ़ोर्मेंस में सुधार दिखेगा. आजकल तो कई सारे फोन इसको खुद से करने का फीचर भी मुहैया करवाते हैं. अगर आपके फोन में है तो बिना देरी के इस्तेमाल करना शुरू कीजिए.
ऐप की उम्र हो चली है, बैटरी की नहींस्मार्टफोन मतलब ऐप्स की दुकान. हर किसी के फोन में भतेरे ऐप्स होते हैं जिनमें से कई का कोई काम होता नहीं. होता भी है तो यदा-कदा. हम तो ऐप डाउनलोड करके भूल जाते हैं, लेकिन ऐप बाबा अपना काम करते रहते हैं. बैटरी खाना. इसलिए आप तीन काम कर लीजिए. पहला, गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप अपडेट कर लीजिए. दूसरा, अगर जरूरत नहीं तो डिलीट कर दीजिए. तीसरा, गूगल इस्तेमाल नहीं होने वाले ऐप्स को सुलाने का फीचर देता है. उसका इस्तेमाल कर लीजिए.
ऑपरेटिंग सिस्टम आमतौर पर साल भर में एक बार आता है, लेकिन सिक्योरिटी अपडेट लगातार आते हैं. सेटिंग्स में जाकर इनको चेक करते रहिए. सिक्योरिटी अपडेट फोन की सेफ़्टी और मक्खन जैसे परफ़ोर्मेंस के लिए बहुत जरूरी है. जब भी नजर आए, बिना देरी के ओके का बटन दबा दीजिए.
फैक्ट्री रीसेटइसको नॉर्मल वाले रीस्टार्ट का बड़ा भाई समझ लीजिए. जब लगे कि कछु काम नहीं कर रहा तो
जब इसके बाद भी काम नहीं बने तो फिर सर्विस सेंटर जिन्दाबाद. खुद से कुछ करने की गलती मत करना प्लीज.
वीडियो: गेमिंग के दीवाने हैं लेकिन पैसा नहीं है, कम बजट में तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट यहां है