बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में एक ऑटो ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर ही ऑटो चला दिया. गनीमत ये रही कि उस समय उस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जाता है कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था और इसीलिए उसने आसपास के लोगों के रोकने पर भी अपना ऑटो नहीं रोका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बिहार में जब रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगा ऑटो, मचा हड़कंप, GRP-RPF सब आ गए, वीडियो वायरल
ऑटो रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहा है, जोरदार तरीके से और उसे रोकने के लिए पीछे से कई लोग दौड़ रहे हैं. पर ड्राइवर है कि किसी की सुनने को तैयार नहीं. इसके बाद क्या हुआ?

आजतक से जुड़े केशव आनंद की ख़बर के मुताबिक़, घटना शनिवार, 5 जुलाई को सीतामढ़ी-दरभंगा रेल खंड पर मेहसौल गुमटी के पास हुई. घटना के तुरंत बाद मामले की सूचना रेलवे को दी गई है. ऐसे में गवर्मेंट रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे पुलिस फ़ोर्स (RPF) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऑटो ड्राइवर की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और ऑटो को भी जब्त किया गया है. RPF प्रभारी ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले पर तत्काल कार्रवाई की और रेलवे ट्रैक को खाली कराया. जिसके बाद ट्रेंने फिर से चलने लगीं.
ये भी पढ़ें- बिहार: शराबबंदी के बावजूद रात में शराब पीते हैं जीतन राम मांझी और पुलिस पकड़ती भी नहीं है!
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो ट्रैक पर दौड़ रहा है. जबकि उसे रोकने के लिए पीछे से कई लोग दौड़ रहे हैं. वहीं, सामने से एक ट्रेन भी हार्न देते हुए आ रही है. हालांकि, वीडियो में दिखा कि वो ट्रेन सेम ट्रैक पर ना होकर बगल वाले ट्रैक पर थी.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में हेड मास्टर लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे, जब बना वीडियो तो बोले- छुट्टी पर हूं...
इस घटना को लेकर बिहार में लागू शराबबंदी की नीति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. पूछा जा रहा है कि आख़िर ऑटो ड्राइवर तक शराब पहुंची कहां से. बिहार में साल 2025 के अंत में चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान भी शराबबंदी एक मुद्दा बन गया है. बिहार में 1 अप्रैल, 2016 से शराबबंदी लागू है.
वीडियो: तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार, ट्रेन रोकनी पड़ी