एक जमाना था जब दूरदर्शन पर हर रविवार की शाम एक फिल्म आती थी. फिर आए निजी चैनल और रोज फिल्म देखने का प्रबंध हो गया. मगर DTH के पैसे देने पड़ते थे. इसके बाद आया OTT का जमाना. अब तो अपनी मर्जी से कॉन्टेन्ट देखने का जुगाड़ था. मुफ्त था तो ऐड देखने पड़ते थे. जो नहीं देखना तो फिर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर बिना किसी अवरोध के मौज की जा सकती थी. मगर अब ऐसा नहीं है. पैसे देने के बाद भी Add off करने के लिए Add-on लेना पड़ेगा.
पैसे देने के बाद भी ऐड दिखाएंगे OTT ऐप्स, नहीं देखने तो और पैसे दो!
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी आपको फिल्म और टीवी शो के बीच में विज्ञापन देखने पड़ेंगे. इनको स्किप भी नहीं किया जा सकेगा. जो नहीं देखना तो फिर और पैसे देने होंगे. शुरुआत Amazon Prime Video से हो चुकी है.

माने अब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी आपको फिल्म और टीवी शो के बीच में विज्ञापन देखने पड़ेंगे. इनको स्किप भी नहीं किया जा सकेगा. जो नहीं देखना तो फिर और पैसे देने होंगे. शुरुआत Amazon Prime Video से हो चुकी है.
Add off के लिए Add-on17 जून 2025 से अब प्राइम वीडियो पर भी विज्ञापन नजर आएंगे भले आपके पास सबसे महंगा वाला प्लान ही क्यों ना हो. माने जो आप साल के 1499 खर्च करते हैं तो भी आपको विज्ञापन तो देखने पड़ेंगे. Amazon के साल भर वाले सब्सक्राइबर को भी ‘चावल में कंकड़’ मिलेगा इसलिए Amazon लाइट और मंथली प्लान वाले यूजर्स की बात करने का तो कोई मतलब ही नहीं. अब जो आपको अपनी मौज में कोई व्यवधान नहीं चाहिए तो साल के 699 या महीने के 129 रुपये और भरिए.
प्लेटफॉर्म के मुताबिक ये भी डिस्काउंट वाला ऑफर है. माने आगे जाकर और पैसे देने पड़ेंगे. फिलहाल तो साल के 2198 का चूना लगेगा ही. चूना लिखना हमनें इसलिए चुना क्योंकि अभी तलक ऐसा कुछ किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं होता है. ज्यादातर ऐप्स में उनके सबसे प्रीमियम प्लान में सिवाय लाइव इवेंट्स के विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं.
उदाहरण के लिए Disney+Hotstar के 1499 रुपये वाले ऐनुअल प्लान में क्रिकेट और दूसरे खेलों के लाइव प्रसारण में ही विज्ञापन नजर आते हैं. Netflix भी इस मामले में चिल है. पैसे लेने के बाद परेशान नहीं करता है. लेकिन सुनने में आया है कि वो भी विज्ञापन दिखाने की तैयारी में है. ऐसा हुआ तो फिर भेड़चाल में सारे OTT वाले ऐसा ही करेंगे.

ये वाकई में बेतुका है. यूजर्स के साथ एक किस्म की बेईमानी है. पहले प्रीमियम फिर सुपर प्रीमियम. आगे क्या होगा पता नहीं. Amazon की मनमानी का असर भी देखने को मिला है. कई यूजर्स ने अपना सब्सक्रिप्शन रीन्यू नहीं किया है. आपका क्या विचार है?
वीडियो: Asim Munir को मिला सेना का सर्वोच्च पद, क्या पाकिस्तान में फिर हो सकता है तख़्तापलट?