आजकल देश में त्योहार अकेले नहीं आते. खुशियों तो आती ही हैं, लेकिन साथ में आती है ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल. जनवरी का महीना है और 26 जनवरी बोले तो ‘गणतन्त्र दिवस’ आने वाला है. थोड़ा अंग्रेजी दा होकर कहें तो 'रिपब्लिक डे' आने वाला है. इसी के साथ अमेजन ने अपनी 'Great Republic Day sale' की तारीख भी अनाउंस कर दी है. तारीख है 15 से 20 जनवरी. जाहिर है बहुत कुछ तगड़े डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ मिलेगा. क्या मिलेगा और उसकी एक झलक हम आपको दिखा देते हैं.
Amazon की सबसे बड़ी सेल में क्या सस्ता मिलेगा? हमसे जान लो
Amazon Sale की डेट आ गई, 75% तक डिस्काउंट का जुगाड़

वैसे अमेजन के प्राइम मेम्बर के लिए सेल एक दिन पहले यानी 16 जनवरी से ही स्टार्ट हो जाएगी. अगर आपके पास है प्राइम का सब्सक्रिप्शन तो बढ़िया. नहीं तो अमेजन महीने से लेकर तिमाही और साल वाले प्लान उपलब्ध कराता ही है.
स्मार्टफोन पर बम्पर डिस्काउंटवैसे कंपनी ने खुद से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर से पता चलता है कि ऐपल के लेटेस्ट iPhone 14 से लेकर iPhone 13 पर अच्छे ऑफर मिलने वाले हैं. पिछले साल भी आईफोन पर खूब डिस्काउंट मिला था. आईफोन से इतर दूसरे ब्रांड जैसे OnePlus, Samsung, Xiaomi, Redmi पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलने के पूरे आसार हैं. फ्लैग्शिप डिवाइस जैसे गैलक्सी S20 FE, OnePlus 10T, iQOO Neo 6, Redmi Note 11 पर मोटा डिस्काउंट मिलना तय है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक ई-कॉमर्स दिग्गज स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर सकता है. कहने का मतलब अगर किसी फिटनेस बैंड की कीमत 2000 रुपये है तो आपको अपनी जेब से सिर्फ 500 रुपये ही ढीले करना पड़ेंगे. फिट होने से लेकर डोले-शोले बनाने के लिए बढ़िया टाइम है गुरु. अगर गाने-वाने सुनने का शौक फरमाते हैं तो आपकी बल्ले-बल्ले. हेडफोन्स और नेकबैंड पर भी 75 प्रतिशत छूट मिलने के पूरे आसार हैं. स्पीकर्स 65 प्रतिशत कम प्राइस पर मिलेंगे ये भी जान लीजिए.
लैपटॉप मिलेगा टॉप ओ-टॉपबात ऑफिस के काम की हो या फिर पढ़ाई की. बढ़िया से स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप की जरूरत सभी को पड़ती है. अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इसका पूरा इंतजाम है. लैपटॉप और डेस्कटॉप पर 40 प्रतिशत छूट के ऑफर आपको मिलेंगे. अमेजन बड़े इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों जैसे टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशनर, बर्तन धोने वाले डिशवाशर पर भी झमाझम डिस्काउंट आपके लिए उपलब्ध होंगे.
बोनस भी जान लीजिएडिस्काउंट मिलेगा वो तो पक्का है लेकिन कई सारे ऑफर भी मिलने वाले हैं. जैसे बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट तो जीरो इंट्रेस्ट वाली ईएमआई भी. इसके अलावा स्मार्टफोन पर फ्री स्क्रीन रिपलेसमेंट जैसे शानदार ऑफर भी आने वाले हैं.
तो बस मजे से शॉपिंग कीजिए लेकिन कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना. ऑफर के चक्कर में बिला-वजह की खरीददारी नहीं. अगर प्रोडक्टस के साथ ओपन बॉक्स डिलेवरी का ऑप्शन मिल रहा है तो पक्के से लेना.
वीडियो: आईफोन 13 की सेल में क्या कांड हुआ जो फ्लिपकार्ट को मेल कर सफाई देनी पड़ी