The Lallantop

'लिव-इन गलत, डेटिंग ऐप तो गटर है, मर्द शिकारी होते हैं...', ऐसा कंगना रनौत का कहना है

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह डेटिंग एप्स को 'बहुत नीच काम' मानती हैं. उन्होंने लिव-इन को लेकर भी कहा कि ये रिलेशनशिप महिलाओं के लिए सही नहीं होता.

Advertisement
post-main-image
कंगना रनौत ने डेटिंग एप को 'समाज का गटर' बताया है (India Today)

फिल्म एक्टर और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) डेटिंग एप्स को अच्छा नहीं मानतीं. उनका कहना है कि ये ‘बहुत नीच काम’ है. डेटिंग एप पर सिर्फ ‘हारे हुए लोग’ होते हैं जिन्हें ऑनलाइन वैलिडेशन चाहिए होता है. ऐसे लोगों को थेरेपी की जरूरत होती है लेकिन वो डेटिंग एप्स पर चले जाते हैं. इतना ही नहीं, लिव इन रिलेशनशिप को भी कंगना ‘संदिग्ध नजरों' से देखती हैं. उनका मानना है कि ‘यह महिलाओं के लिए नहीं होता क्योंकि मर्द ‘शिकारी’ होते हैं. वो किसी भी औरत को प्रेग्नेंट कर सकते हैं और भाग सकते हैं. लिव-इन में प्रेग्नेंट महिला का अबॉर्शन कौन कराएगा?’

Advertisement

Hauterrfly नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने ये बातें कही हैं. होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या वो किसी डेटिंग एप पर प्रोफाइल बनाना चाहेंगी? इस पर कंगना ने कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. ये ‘समाज का असली गटर’ है. कंगना के मुताबिक, 

हर औरत और मर्द की जरूरतें होती हैं, लेकिन सवाल ये है कि हम उन्हें पूरा कैसे करते हैं? क्या हम इसे सभ्य तरीके से करते हैं या फिर गंदे तरीके से. जैसे हर रात किसी को ढूंढने के लिए बाहर निकल जाना? आजकल की डेटिंग यही है और ये बहुत खराब स्थिति है.

Advertisement

कंगना ने कहा

मेरे लिए ये बहुत नीच काम है. मैं ऐसे लोगों के संपर्क में आने के बारे में सोच भी नहीं सकती. 

कंगना ने कहा कि जो लोग वैलिडेशन (Validation) चाहते हैं और जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती है. वही लोग ऐसी जगहों (डेटिंग एप्स पर) जाते हैं. अच्छे लोग आपको ऑफिस में मिलते हैं. कॉलेज में मिलते हैं या फिर मां-बाप जो शादी तय करते हैं, वहां मिलते हैं. उन्होंने आगे कहा, 

Advertisement

डेटिंग ऐप पर सिर्फ हारे हुए लोग होते हैं और ऐसे लोगों को ऑनलाइन वैलिडेशन लेने की बजाय थेरेपी की जरूरत होती है. आपको मेरे जैसे लोग डेटिंग ऐप पर नहीं मिलेंगे. वहां सिर्फ वे लोग होंगे, जिन्होंने जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया. अगर आप ऑफिस में, मां-बाप या रिश्तेदारों के जरिए किसी से नहीं मिले और डेटिंग ऐप पर पहुंच गए तो सोचिए आप कैसे इंसान हैं?

यही नहीं, कंगना को लिव-इन रिलेशनशिप भी औरतों के लिए ठीक नहीं लगता. उनका मानना है कि ‘मर्द शिकारी होते हैं. वह औरत को प्रेग्नेंट करके भाग सकते हैं. इसलिए समाज में शादी जरूरी है, जिसमें एक आदमी अपनी पत्नी से रिश्ता निभाने का वादा करता है.' कंगना ने कहा, 

अगर लिव-इन में रहते हुए आप प्रेग्नेंट हो गईं तो आपका अबॉर्शन कौन करवाएगा? आपकी देखभाल कौन करेगा?

कंगना ने कहा कि जिंदगी में उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप वाले लोगों को भी देखा है और वो देखकर वो कह सकती हैं कि ऐसी चीजें औरतों के लिए सही नहीं हैं.

वीडियो: 'नाले में बह गए...', किश्तवाड़ हादसे के चश्मदीदों ने कैमरे पर बताया, हुआ क्या था?

Advertisement