The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • how to watch India New Zealand 2022 live amazon prime mobile edition

इंडिया-न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मैच लाइव देखने का ये जुगाड़ - सिर्फ 179 रुपए में

स्मार्टफोन और टीवी पर देखने का ये तरीका आसान है

Advertisement
how to watch India New Zealand 2022 live amazon prime mobile edition
इंडिया-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ एमेजॉन प्राइम पर (Image-Twitter)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 नवंबर 2022 (Updated: 17 नवंबर 2022, 02:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल यानी 18 नवंबर से शुरू होने वाली इंडिया-न्यूज़ीलैंड क्रिकेट सीरीज़ (India vs New Zealand 2022) देखने का मन तो आपका ज़रूर होगा, लेकिन सोच रहे होंगे कि इसे देखा कहां जाए. ज़ाहिर है कि अगर मैच का लाइव प्रसारण किसी टीवी चैनल पर होता तो हम इस खबर को लिखने की मशक्कत ही क्यों कर रहे होते. मैच का सीधा प्रसारण होगा एमेजॉन प्राइम पर. 

अब गरारी फंस गई क्योंकि ये जरूरी नहीं कि इसका सब्सक्रिप्शन सभी के पास हो. अजी चिंता मत करिए हम इसका जुगाड़ बता रहे हैं.

एमेजॉन प्राइम कैसे मिलेगा

ये करना कोई बड़ी बात नहीं बस आपको थोड़ा खर्चा-पानी करना होगा. सिर्फ़ 1499 रुपये. इसमें आपको मिल जाएगा साल भर का प्राइम सब्सक्रिप्शन. लाइव मैच तो देखने को मिलेंगे ही सही, प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और प्राइम डिलेवरी भी इसके साथ नत्थी होकर आते हैं. वैसे आप चाहें तो तीन महीने वाला प्लान भी ले सकते हैं जो 459 रुपये में मिलेगा और सिर्फ मैच देखने भर का मन है तो एक महीने का प्लान भी उपलब्ध है. चूंकि सीरीज 3 T20 और 3 One Day वाली है और 30 नवंबर को खत्म हो जाएगी तो 179 रुपये देकर भी काम बन जाएगा. प्लान आप कोई सा भी लें, रेजोल्यूशन और डाउनलोड की कोई चिंता नहीं होगी.  

ये तो हुआ रेगुलर तरीका, दूसरा जुगाड़ है कि अपने दोस्त से, पड़ोसी से, ऑफिस के सहकर्मी से (जैसे हमसे मांग लिया गया है ) पासवर्ड लेकर काम चलाया जाए. लेकिन अब एक झमाझम जुगाड़ और भी है.

एमेजॉन प्राइम मोबाइल प्लान

जिस देश में तकरीबन हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन नजर आता हो, डेटा प्लान भी जेब पर भारी नहीं पड़ते हों वहां मोबाइल ऑनली टाइप का कुछ नहीं हो, ऐसा हो सकता है क्या भला? ई-कॉमर्स दिग्गज को भी इसका बखूबी पता है. इसलिए अब उपलब्ध है प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन (Prime Video Mobile edition). वैसे तो ये पिछले साल से ही मिल रहा है लेकिन सिर्फ एयरटेल यूजर्स को वो भी 89 रुपये महीने पर. अब आप भी इसको सब्सक्राइब कर सकते हैं. नेटवर्क बगैरह की कोई बंदिश नहीं. दाम होगा 599 रुपये पूरे साल का. डाउनलोड की कोई टेंशन नहीं बस वीडियो क्वालिटी आपको स्टेंडर्ड (SD) मिलेगी. ये सर्विस चलेगी सिर्फ एक डिवाइस पर, ये भी ख्याल रखिएगा. 

T20 वर्ल्डकप 2022 के बाद भारतीय टीम अपने अगले टास्क के लिए तैयार है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम पूरी तरह तैयार है और इसके साथ हम यानी The Lallantop की स्पोर्ट्स टीम भी. सारी खबरें आपको यहीं मिलती रहेंगी. और ये ज़रूर याद रखिएगा कि मैच शुरू होगा 18 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर ठीक 12 बजे. 

वीडियो: लाल सागर में ऐसा क्या हुआ, जो दुनिया में इंटरनेट बंद होने की कगार पर पहुंचा?

Advertisement