The Lallantop

'उसके ऊपर से कई बार गुजरा, मलबा नहीं वो इंसान था', दिल्ली दरगाह हादसे की कहानियां रुला देंगी

अधिकारियों ने कहा है कि भारी बारिश के कारण दो कमरों की छत और एक तरफ की दीवार ढह गई. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या उस ASI साइट पर कोई अवैध तरीके से रह रहा था.

Advertisement
post-main-image
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मी. (तस्वीर: ANI)

दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास, एक दरगाह के कमरे की छत और दीवार गिर गई. शरीफ पट्टे शाह दरगाह में हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भयावह स्थिति बन गई थी. शव मलबे में दबे हुए थे और लोग उन मलबों में अपनों की तलाश कर रहे थे. 

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त को 29 साल के नदीम अपने दोस्त मोइनुद्दीन (32) के साथ स्कूटर से घूमने निकले थे. जब वो निजामुद्दीन पहुंचे तो मोइनुद्दीन ने कहा कि वो एक मौलवी को जानते हैं और दोनों को उनसे मिलना चाहिए. दोनों दरगाह पहुंचे, तो परिसर की सफाई हो रही थी. नदीम और मोइनुद्दीन बाहर ही 15 मिनट तक इंतजार करते रहे. नदीम ने हादसे के बारे में बताया,

मोइनुद्दीन मुझसे पहले दरगाह में दाखिल हुआ था… मैं कुछ लोगों के पीछे था… जिस कमरे में मोइनुद्दीन दाखिल हुआ था, उसकी दीवार ढह गई... मैं अभी भी बाहर था और उसका नाम पुकारते हुए कमरे की खिड़की की ओर दौड़ा. 

Advertisement

नदीम घबरा गए और उन्होंने मदद के लिए जाकिर नगर के अपने कुछ दोस्तों को बुलाया. नदीम और मोइनुद्दीन के दोस्त शोएब ने कहा,

वहां सन्नाटा पसरा हुआ था... मलबे और लाशों में फर्क नहीं हो रहा था... जब हमें मोइनुद्दीन मिला, तब हमें एहसास हुआ कि हम उसके शरीर के ऊपर से कई बार गुजरे थे, तब हमें एहसास हुआ कि वो मलबा नहीं, बल्कि एक इंसान है.

दरगाह पहुंची थीं बेटे के एक्सीडेंट से दुखी मां

59 साल की अनिता सैनी अपने छोटे बेटे ऋषभ के हाल ही में हुए एक्सीडेंट से दुखी थीं. उन्होंने इस दरगाह का नाम सुन रखा था. वो पहली बार वहां पहुंचीं. लेकिन इस हादसे में उनकी जान चली गई. 

Advertisement

मस्तफाबाद में बैग बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाले अशिक (40), अपनी पत्नी राफत परवीन (33) के साथ दरगाह पहुंचे थे. अशिक अपनी पत्नी के लिए पानी लेने बाहर निकले थे, तभी कमरे की छत गिर गई. अशिक बच गए लेकिन उनकी पत्नी मलबे के नीचे दब गईं. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी मदद की. बाद में पुलिस और एंबुलेंस आई.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़- रेल मंत्री ने संसद में कहा, 'यात्री के सिर से भारी सामान गिरने से हुआ हादसा'

निजामुद्दीन में हुए हादसे का कारण क्या है?

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट डॉ श्रवण बागड़िया ने मामले को लेकर कहा,

घटना में छह लोगों की मौत हो गई है... ये जांच का विषय है और अगर इस ASI साइट पर कोई अवैध रूप से रह रहा था तो कार्रवाई की जाएगी…

DCP (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने हादसे को लेकर कहा कि भारी बारिश के कारण दो कमरों की छत और एक तरफ की दीवार ढह गई. मस्जिद का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) जब्त कर लिया गया है. उन्बोंने कहा कि मस्जिद की देखभाल करने वालों की जांच की जा रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पीएम मोदी ने लाल किले से ट्रंप-मुनीर को दिया जवाब, रोजगार पर क्या एलान कर गए?

Advertisement