The Lallantop

DigiLocker में आया नया फीचर, एक क्लिक में मिलेगी LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी!

आमतौर पर लोगों के पास कई तरह की इनश्योरेंस पॉलिसी होती हैं. जैसे LIC से लेकर हेल्थ और टर्म इनश्योरेंस तक. कई बार तो याद भी नहीं रहता कि कौन-कौन सी पॉलिसी हमने लेकर रखी हैं.

Advertisement
post-main-image
डिजी लॉकर अपडेट हुआ है. (तस्वीर: बिजनेस टुडे)

अंग्रेजी में अक्सर एक सेंटेंस बोला जाता है. 'you are a savior'. मतलब, मुसीबत में बचाने वाला. जेनरेशन Z के हिसाब से कहें तो 'तू तो मेरा भाई है' वाला मामला. ऐसे ही मुसीबत से बचाने वाला एक ऐप है डिजी लॉकर (DigiLocker). डॉक्यूमेंट्स को संभालकर रखने वाली तिजोरी. इतना सब आपको पता होगा क्योंकि कई बार हमने भी इसके बारे में बात की है. मगर अब डिजी लॉकर में कई नए फीचर जुड़ गए हैं. जैसे इनश्योरेंस पॉलिसी मसलन LIC से लेकर बाकी सबका एक क्लिक में एक्सेस. इसके साथ और भी बहुत कुछ. सबकुछ विस्तार से बतातें हैं.

Advertisement
DigiLocker ऐप के नए फीचर्स

नए फीचर्स पर बात करेंगे लेकिन उसके पहले मोटा-माटी डिजी लॉकर की तिजोरी को ओपन करते हैं. मतलब, इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं. भारत सरकार का ऐप है और गूगल प्ले स्टोर से लेकर ऐप स्टोर (iOS) के साथ वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. एक्सेस करने के लिए बस आपका आधार कार्ड चाहिए होता है. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन कीजिए और फिर तकरीबन सारे जरूरी कागजात आपकी मुट्ठी बोले तो स्मार्टफोन में. बाकी डिटेल्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. अब बात आपकी इनश्योरेंस पॉलिसी की.

आमतौर पर लोगों के पास कई तरह की इनश्योरेंस पॉलिसी होती हैं. जैसे LIC से लेकर हेल्थ और टर्म इनश्योरेंस तक. कई बार तो याद भी नहीं रहता कि कौन-कौन सी पॉलिसी हमने लेकर रखी हैं. अगर याद भी हो तो फिर सबकी कंपनी अलग-अलग. आसान भाषा में कहें तो एक्सेस करने की माथा-फोड़ी. इसका ही इलाज है डिजी लॉकर.

Advertisement

# इसके लिए डिजी लॉकर को ओपन कीजिए.

# अपनी इनश्योरेंस कंपनी का नाम सर्च कीजिए.

# उदाहरण के लिए LIC.

Advertisement

# स्क्रीन पर फट से रिजल्ट नजर आएगा.

डिजी लॉकर

यहां दिखेगा 'महाराष्ट्र' जिसे आपको इग्नोर करना है क्योंकि अब ये फीचर पूरे देश के लिए है.

# पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स के अंदर आपको अपनी जन्म की तारीख और पॉलिसी का नंबर डालना होगा.

# इतना करते ही आपकी पॉलिसी सामने आ जाएगी.

# आप भारत में काम करने वाली किसी भी इनश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी यहां से एक्सेस कर सकते हैं.

# इतना ही नहीं, अगर आपने अपनी पॉलिसी में कोई बदलाव किया है तो रिफ्रेश करते ही वो अपडेट भी हो जाएगी.

Screenshot image 6
डिजी लॉकर ड्राइव

इसके इतर आपको मेन स्क्रीन पर ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है. यहां आप अपने वो डॉक्युमेंट्स सेव करके रख सकते हैं जो ऐप पर इशू नहीं हो रहे. ऐप बहुत काम का है. यूज करें और दूसरों को भी बताएं.  

वीडियो: इन सरकारी ऐप्स को डाउनलोड कर लिया तो बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे!

Advertisement