Aadhaar अपडेट कराना हुआ महंगा, इस एक काम के तो 700 रुपये तक लगेंगे
Aadhaar Card Update कराना अब महंगा हो गया है. डेमोग्राफिक, बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट अपडेट कराने की फीस बुधवार यानी 1 अक्टूबर से बढ़ा दी गई है.

Aadhaar Card अपडेट करवाना अब महंगा हो गया है. महंगा ही नहीं बल्कि काफी (Revised Aadhaar charges from October 1, 2025) महंगा. कुछ अपडेट पर तो 700 रुपये तक अदा करने होंगे. आधार का प्रबंधन देखने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, ये नए चार्जेस 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगे. इसके बाद अक्टूबर 2028 में इनकी दोबारा समीक्षा होगी. UIDAI के मुताबिक, अब आधार धारकों को डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक अपडेट पर ज्यादा खर्च करना होगा. माने नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल से लेकर फिंगरप्रिंट अपडेट करने पर पहले से ज्यादा पैसा देना होगा. सारे चार्जेस जान लीजिए.
# डेमोग्राफिक अपडेट माने नाम, पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट करवाने पर 75 रुपये देना होंगे. पहले इसके लिए 50 की फीस लगती थी. अगर यह अपडेट बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाता है तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.
# बायोमेट्रिक अपडेट बोले तो फिंगरप्रिंट से लेकर आंखों का स्कैन और फोटो बदलवाने पर अब 125 रुपये देने होंगे.

# आधार सेंटर पर जाकर कागज-पत्री वाला अपडेट करवाया यानी आईडी प्रूफ और एड्रैस प्रूफ में कोई बदलाव हुआ तो अब 50 की जगह 75 रुपये देने होंगे. myAadhaar पोर्टल पर यह सर्विस 14 जून 2026 तक मुफ्त रहेगी.
# आधार का प्रिंट आउट पहली बार निकाला तो 40 रुपये और दूसरी बार निकाला तो 50 रुपये चुकाने होंगे.
# अब जो आपको आधार सेंटर नहीं जाना तो कोई बात नहीं, UIDAI आपके घर आ जाएगा. इसके लिए नए चार्ज तय किए गए हैं. एक बार घर पर विजिट का खर्चा 700 रुपए (GST के साथ अगर उसी पते पर और भी लोग आधार से जुड़ी सर्विस लेना चाहते हैं तो हर सदस्य को 350 रुपये देने होंगे.
बच्चों को लेकर मामला थोड़ा अलग है.# 5 से 7 साल तक की उम्र के बच्चों का पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त है.

# 7 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों के आधार कार्ड पर अभी तलक 125 रुपये लगते थे, लेकिन यह फीस 30 सितंबर 2026 तक माफ कर दी गई है.
# 15 से 17 साल तक के किशोरों का पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी फ्री है.
नए चार्जेस 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गए हैं.
वीडियो: हम बिहार के लोग: कैसे महज 3 घंटे में तैयार हो जाते हैं भोजपुरी गाने? अश्लीलता की जड़ें कहां हैं?