The Lallantop
Logo

दिनेश मोंगिया पर सौरभ गांगुली और अनिल कुंबले किस बात पर भरोसा जताया?

जब कुंबले ने सौरव से कहा था कि मोंगिया से ओपनिंग करवाओ.

Advertisement

एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हुआ और इस खिलाड़ी का करियर बन गया. नाम है दिनेश मोंगिया. साल 2001 में मोंगिया डॉमेस्टिक क्रिकेट में अलग तरह की फॉर्म में थे. दिलीप ट्रॉफी में डबल हन्ड्रेड फिर 308 रन. सलेक्टर्स ने मोंगिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दे दिया. टीम में एंट्री तो मिली लेकिन शुरुआत बहुत खास नहीं रही. लेकिन फिर भी दादा का भरोसा इस खिलाड़ी पर बना रहा.

Advertisement

Advertisement

Advertisement