The Lallantop
Logo

'सोन परी' वाली फ्रूटी आज कल कहां है ?

सोन परी में तन्वी ने लीड किरदार निभाया था.

Advertisement
‘सोन परी’ एक ऐसा टीवी सीरियल है, जिससे तकरीबन हम सभी परिचित होंगे. उसके सारे किरदार हमारे जेहन में अभी तक ज़िंदा हैं. खासकर ‘फ्रूटी’ और ‘सोना आंटी’. उस जमाने में फ्रूटी बहुत सारे लोगों को क्यूट लगती थी. 260 एपिसोड के बाद ‘सोन परी’ (शो) तो खत्म हो गया, लेकिन कैरेक्टर्स रह गए. हमारे साथ. हमेशा के लिए. टाइम बदला और इन कैरेक्टर्स को पर्दे पर जीने वाले कलाकार भी. इसी नॉस्टैल्जिया के बहाने हम आज ‘सोन परी’ वाली फ्रूटी के बारे में जानेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement