सोचकर देखिए कि आपने घर के किसी मेंबर को वॉट्सऐप पर कोई पासवर्ड भेजा. अब यही डर लगा रहेगा कि कोई दूसरा उस मोबाइल को खोलकर वो पासवर्ड न देख ले. लेकिन इस डर से मुक्ति का एक उपाय वॉट्सऐप ले आया है. ये है वॉट्सऐप का ‘View Once यानी ‘एक बार देखो’ फीचर. इस फीचर में अगर कोई यूजर एक तस्वीर या वीडियो किसी को भेजता है तो रिसीव करने वाले के देखने के बाद ही ये गायब हो जाएगा. लेकिन इस फीचर में कुछ कमियां भी हैं जिनसे ये बेअसर हो सकता है. आइए जानते हैं कि ये फंक्शन कैसे काम करता है और इसमें क्या लोचा है. देखिए वीडियो.
वॉट्सऐप लाया मैसेज गायब करने वाला फीचर, लेकिन इसमें एक बड़ा लोचा है
रिसीव करने वाले के देखने के बाद ही ये गायब हो जाएगा.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)












.webp)






