The Lallantop

‘50 लाख का इंश्योरेंस और पेंशन... ’ तेजस्वी यादव ने बिहार के कई तबकों के लिए बड़े ऐलान किए

Tejaswi Yadav का कहना है कि उनकी सरकार आने पर जब वो इन फैसलों को लागू करेंगे, तो इससे कई समुदायों के लोगों को फायदा होगा. उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनने में मदद मिलेगी.

Advertisement
post-main-image
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव. (फोटो- PTI)

बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए गए तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने रविवार 26 अक्टूबर को एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में INDIA ब्लॉक की सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर और पेंशन स्कीम दी जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने वादा किया कि पंचायत सदस्यों के भत्ते भी दोगुने कर दिए जाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 

“हम कुछ घोषणाएं करना चाहते हैं. अगर INDIA ब्लॉक सत्ता में आता है तो बिहार के पंचायती राज सिस्टम के प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने कर देगा. बिहार के पंचायती राज सिस्टम के प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा.”

Advertisement

इस घोषणा के दौरान डिप्टी सीएम का चेहरा और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी उनके साथ मौजूद थे. तेजस्वी ने पंचायत सदस्यों के अलावा, राज्य में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो डिस्ट्रीब्यूटर्स की प्रति क्विंटल मार्जिन फीस बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, नाई और कुम्हार जाति के लोगों को भी आर्थिक फायदा दिया जाएगा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, 

Advertisement

“अगर INDIA ब्लॉक सत्ता में आता है तो हम राज्य में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रति क्विंटल मार्जिन को भी काफी बढ़ा देंगे. राज्य में नाई का काम और मिट्टी के बर्तनों का काम और बढ़ई का काम करने वालों को 5 लाख रुपये का बिना ब्याज वाला लोन देंगे.”

तेजस्वी का मानना है कि इस कदम से कई समुदायों के लोगों को फायदा होगा. उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनने में मदद मिलेगी. तेजस्वी यादव ने इससे पहले घोषणा की थी कि राज्य में जो महिलाएं अभी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ‘जीविका दीदी’ के तौर पर काम कर रही हैं, उनकी सरकार आने पर उन्हें परमानेंट कर दिया जाएगा. 

उन्होंने यह भी कहा कि इन महिला वर्कर्स की सैलरी 30,000 रुपये प्रति महीना तक बढ़ा दी जाएगी. इसके अलावा, सरकार 2,000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता और 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवरेज भी देगी. बता दें कि 243 सदस्यों वाली बिहार असेंबली में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होगी. चुनावों का परिणाम 14 नवंबर को आएगा.

वीडियो: राजधानी : बिहार चुनाव में तेजस्वी का DMYK फार्मूला क्या है?

Advertisement