The Lallantop
Logo

आईपीएल के मीडिया राइट्स कितने में बिके?

इस बार IPL मीडिया राइट्स की नीलामी ने सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए पिछली नीलामी से लगभग लगभग तीन गुना ज्यादा की बोली लगी.

Advertisement

BCCI को IPL मीडिया राइट्स (2023-27) की नीलामी से 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस बार IPL  मीडिया राइट्स की नीलामी ने सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए पिछली नीलामी से लगभग लगभग तीन गुना ज्यादा की बोली लगी. जिससे अब IPL के एक मैच की कीमत 118 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है. टीवी पर IPL मैच दिखाने के अधिकार 23575 करोड़ रुपये में बिके हैं. जबकि 23758 करोड़ रुपये में डिजिटल के अधिकार बेचे गए हैं. हालांकि इतनी बड़ी बोली के बाद जो सबसे बड़ा सवाल मन में उठ रहा है वो कि BCCI इतने पैसों का क्या करेगी?

Advertisement

Advertisement
Advertisement