The Lallantop
Logo

अल्ज़ारी जोसेफ़ ने अपने पहले ही IPL मैच में वो कर डाला, जो 11 साल और 12 सीज़न से नहीं हुआ था

आईपीएल के सबसे शानदार बॉलिंग आंकड़े अपने नाम किए.

Advertisement
6 अप्रैल 2019 की रात को हैदराबाद में एक करिश्मा हुआ. 22 साल का एक लड़का आया और सब लूट ले गया. मैच भी, दिल भी, रिकॉर्ड भी, प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवॉर्ड भी. रात बारह बजे के बाद अचानक से दुनिया गूगल पर अल्ज़ारी जोसेफ़ सर्च करने लगी. 12 सीज़न से जो रिकॉर्ड कायम था, उसे जोसेफ़ ने तोड़ दिया है. वो भी अपने पहले ही मैच में. लिस्ट में पहले सीज़न से शिखर पर बैठे सोहेल तनवीर को जोसेफ़ ओवरटेक कर गए. सनराइज़र्स हैदराबाद की तगड़ी बैटिंग को तहस-नहस कर डाला. जब मैच ख़त्म हुआ तब उनके आंकड़े थे – 3.4 ओवर, 12 रन, 6 विकेट. कौन है अल्ज़ारी जोसेफ? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement