एशिया कप में पाकिस्तान और इंडिया आमने-सामने होंगे. इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने अपनी राय रखी है. पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों टीमें पहली बार क्रिकेट मैच खेलेंगी.
'कोई भी भारतीय इसे...' पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भड़के मनोज तिवारी
एशिया कप में पाकिस्तान और इंडिया आमने-सामने होंगे. इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने अपनी राय रखी
.webp?width=360)

मनोज तिवारी ने कहा,
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. यह समस्या वर्षों से चली आ रही है. पुलवामा से लेकर पहलगाम और पठानकोट तक अनगिनत आतंकवादी हमले हुए हैं. लेकिन हमने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है. कोई भी भारतीय इसे भुला नहीं सकता. लेकिन आप फिर भी ऐसी परिस्थितियों में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेलना चाहते हैं. मैं कभी भी खेल का विरोधी नहीं रहा. मैं खुद एक क्रिकेट खिलाड़ी हूं. मैंने व्यक्तिगत तौर पर कहा था कि मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच और एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूं. क्योंकि मैं इसे नहीं देख सकता.
ये भी पढ़ें: 'उनके फैंस ही नहीं पहचानते', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की भयंकर ट्रोलिंग हो गई
मनोज तिवारी ने आगे कहा,
कुछ लोग समझते हैं कि यह सिर्फ एक खेल है, जीवन नहीं. अब हम लोगों ने इंसान की तुलना खेल से करनी शुरू कर दी है. यह नहीं होना चाहिए. लेकिन मैं इसके खिलाफ हूं. क्योंकि यह एक प्रकार का दर्द है, जिसे आतंकवादी हमलों में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिवार समझ सकते हैं. मेरे हिसाब से यह गेम नहीं होना चाहिए.
फैंस और विपक्षी दल के कई नेता इस मैच के खिलाफ हैं. उनके हिसाब से इंडिया को यह मैच नहीं खेलना चाहिए. लेकिन केंद्र सरकार ने मैच खेलने की मंजूरी दी है. फैंस इस निर्णय से खुश नहीं दिखे. इसका असर टिकट बिक्री पर भी पड़ा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया-पाकिस्तान मैच की टिकटें अभी तक पूरी तरह से नहीं बिकी हैं. एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान का मैच 14 सितम्बर को खेला जाएगा. इससे पहले इंडिया 13 बार पाकिस्तान के साथ T20 मैच खेल चुका है. जिसमें इंडिया को 10 बार जीत मिली है. इसमें 2007 का T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच भी शामिल है.
(ये खबर हमारे इंटर्न साथी अंकित ने लिखी है)
वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?