The Lallantop
Logo

सिराज की गेंदबाजी पर वसीम और इरफान की पोस्ट्स बवाली हैं

सिराज ने Asia Cup 2023 के फाइनल में Sri Lanka के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया!

Advertisement

वसीम जाफर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. जिक्र किसका और क्यों हो रहा है, आपको पता ही है. Asia Cup 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने शानदार बॉलिंग की. उनकी पेस की मदद से श्रीलंका के 6 बल्लेबाज़ 12 रन पर ही वापस पवेलियन लौट गए थे. विकेट्स की इस लंबी लिस्ट में एक योगदान जसप्रीत बुमराह का भी था. बुमराह ने पहला विकेट लिया. उसके बाद सिराज ही सिराज थे. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement