क्या धरती के पास से निकल रही कॉस्मिक रेज़ से आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है?
आपके पास मोबाइल है तो यह मेसेज आपके लिए जरूरी है.
Advertisement
यह मेसेज 2008 से वायरल हो रहा है. हर विशेष मौके जैसे सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, किसी दूसरे ग्रह के पृथ्वी के पास आने के टाइम या किसी धूमकेतु के धरती के पास से गुजरने की सूचना पर यह फिर से वायरल होने लग जाता है. कई भाषाओं में आने वाले इन मेसेजों में बस कुछ चीजें कॉमन रहती हैं, जैसे मोबाइल बंद करने का टाइम रात के12.30 से 3.30 का और सब जगह नासा और बीबीसी का रेफरेंस जरूर होता है. हाल ही में दो ऐसी घटनाएं हुईं जिसकी वजह से यह मेसेज फिर से वायरल हुआ. हाल में घटी खगोलीय घटनाओं के बाद ये मैसेज एक बार फिर से खूब वायरल हो रहा है. क्या है इसकी सच्चाई बता रहा है दी लल्लनटॉप.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement