The Lallantop
Logo

2013 IPL फिक्सिंग में फंसे हरमीत सिंह, उन्मुक्त चंद के बाद BBL खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

फिक्सिंग में इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले थे जिसकी वजह से BCCI ने इनके खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया था.

Advertisement

साल 2013 का IPL फिक्सिंग कांड. इस कांड के आरोप में BCCI ने एस. श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चवन पर लाइफ बैन लगाया था. अमित सिंह के ऊपर पांच साल का बैन लगाया था. और सिद्धार्थ त्रिवेदी को एक साल का सस्पेशन दिया था. इन सबमें एक खिलाड़ी और फंसा था, जिसके ऊपर कोई कठोर कार्यवाही तो नहीं हुई थी, लेकिन बुकी से मिलने का ठप्पा जरूर लग गया था. देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement