महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के नवी मुंबई में हिंदी और मराठी भाषा के विवाद का ऐसा रूप सामने आया है, जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा. यहां कथित तौर पर 'भाषायी कट्टरता' ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली. बच्ची की जान किसी और ने नहीं बल्कि उसे जन्म देने वाली उसकी मां ने ही ली है. पुलिस ने बताया कि रायगढ़ के कलंबोली के बाहरी इलाके में एक महिला ने अपनी 6 साल की बेटी की कथित तौर पर इसलिए गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि बेटी ठीक से मराठी नहीं बोल पा रही थी.
मराठी से ज्यादा हिंदी बोलती थी, मां ने 6 साल की बेटी को बेरहमी से मार डाला
Hindi vs Marathi: Navi Mumbai में पुलिस को बच्ची की मौत संदिग्ध लगी. पुलिस ने स्पेशल ऑटोप्सी की मांग की. जैसे ही शुरुआती रिपोर्ट में सांस लेने में रुकावट का पता चला, माता-पिता से अच्छी तरह पूछताछ की गई.
.webp?width=360)

मामला नवी मुंबई के कलंबोली के सेक्टर 1 में गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसाइटी का है. कलंबोली पुलिस ने आरोपी 30 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, महिला बीएससी ग्रेजुएट है. उसका पति एक IT इंजीनियर है. साल 2017 में दोनों की शादी हुई थी. 2019 में उन्हें एक बेटी हुई. हालांकि, इस 6 साल की बच्ची को बचपन से ही बोलने में दिक्कत थी. बच्ची मराठी की जगह हिंदी में ज्यादा बात करती थी. इसकी वजह से महिला काफी नाराज रहती थी.
इंडिया टुडे से जुड़े नीलेश पाटिल की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पता चला कि वह अक्सर अपने पति से कहती थी, ‘बेटी को मत रखो. वह ठीक से बोल नहीं पाती.’ हालांकि, पति ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन 23 दिसंबर की रात को महिला ने अपनी बेटी को खत्म करने का खतरनाक डिसीजन ले लिया. उस दिन बच्ची की दादी अपनी पोती से मिलने के लिए घर आई थी. लेकिन, बच्ची से मिल नहीं पाई.
बच्ची के पिता जब घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी सोई हुई बिटिया उठ नहीं रही है. सब लोग उसे लेकर तुरंत हॉस्पिटल भागे. लेकिन बच्ची की मौत हो गई. आरोप है कि महिला ने पहले तो बच्ची को मौत को हार्ट अटैक का मामला बताने का नाटक किया. लेकिन कलंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कोटे को मौत संदिग्ध लगी. उन्होंने स्पेशल ऑटोप्सी की मांग की. जैसे ही शुरुआती रिपोर्ट में सांस लेने में रुकावट का पता चला, माता-पिता से अच्छी तरह पूछताछ की गई.
करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार मां ने बच्ची का गला घोंटकर मारने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची मराठी के बजाय हिंदी में ज्यादा बात करती थी. इससे आरोपी महिला नाराज रहती थी. अधिकारियों का यह भी कहना है कि महिला को एक बेटे की चाहत थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी का जन्म होने पर वो खुश नहीं थी. उसका साइकेट्रिस्ट के पास इलाज भी चल रहा है.
वीडियो: गोरखपुर: 11वीं के स्टूडेंट को गोली मारी, एसएसपी के पैरों में गिरकर मां ने क्या मांग कर दी?











.webp)




.webp)

.webp)
.webp)