The Lallantop
Logo

सुनो, दस रुपए का 15 लाइनों वाला सिक्का नकली नहीं है

जानकारी सीधे हैदराबाद की टकसाल से आई है.

बाज़ार में करीब एक साल से ये अफवाह फैल रही है कि दस रुपए के जिस सिक्के पर पीछे 15 लाइनें उभरी हुई हैं, वो नकली है. लोग दस उभरी लाइनों वाले सिक्के को असली मानते हैं. जबकि असलियत ये है कि दोनों ही सिक्के RBI द्वारा जारी किए गए हैं और असली हैं. 15 लाइनों वाला सिक्का 2011 से पहले का है, जब रुपए का ऑफीशियल सिंबल नहीं बना था. 2010 में सिंबल आया, तो 2011 में सिंबल को सिक्के पर जगह मिली और लाइनें 15 से कम होकर 10 हो गईं. इस वीडियो में आपको इस अंतर के बारे में तो विस्तार से जानकारी मिलेगी ही, इसके अलावा 10 रुपए के अलग-अलग सिक्कों में मिलने वाले अंतरों के बारे में भी बताया जाएगा, ताकि आप 10 रुपए के किसी भी सिक्के का लेनदेन करने में हिचकें नहीं. तो इंतज़ार किस बात का, तुरंत क्लिक ठोकिए और जानकारी पाइए.