The Lallantop
Logo

KKR के इतिहास का तीसरा शतक लगाने वाले सुनील नरेन ने खोला गौतम गंभीर का राज

राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में KKR ने 223 रन का स्कोर बनाया. नरेन ने कहा कि सीज़न शुरू होने से पहले कोई ऑरेंज कैप की बात करता तो वो उसे मज़ाक में ही लेते

Advertisement

सुनील नरेन (Sunil Narine). वैसे तो अपनी स्पिन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन IPL में बैटिंग से भी कम धमाल नहीं मचाते. IPL 2024 में नरेन ने बैटिंग से अपनी टीम KKR के लिए कमाल किया है. लगाता परफॉर्म कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ नरेन ने टी20 का अपना पहला शतक लगाया. शतक के बाद नरेन ने गौतम गंभीर द्वारा दिए गए कॉन्फिडेंस की बात की. राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में KKR ने 223 रन का स्कोर बनाया. पारी के बाद सुनील नरेन ने ब्रॉडकास्टर्स से बात की. नरेन ने बताया कि सीज़न शुरू होने से पहले कोई ऑरेंज कैप की बात करता तो वो उसे मज़ाक में ही लेते. देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement