क्रिकेट की दुनिया में 28 अप्रैल 2025 से एक नया नाम गूंज रहा है. वैभव सूर्यवंशी का. उम्र सिर्फ 14 साल, लेकिन कमाल ऐसा कि बड़े-बड़े दिग्गज तारीफ करते नहीं थक रहे. बिहार के इस लड़के ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वैभव की इस कहानी के पीछे भारतीय क्रिकेट के दो महारथी है. नाम है VVS लक्ष्मण और राहुल द्रविड़. इन दो दिग्गजों ने वैभव को तराशा और क्रिकेट की दुनिया में चमकने के लिए तैयार किया. वैभव एक बार ड्रेसिंग रूम में VVS लक्ष्मण के सामने रोने लगे थे. पर क्यों? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
उम्र 14 साल, लेकिन कमाल ऐसा कि बड़े-बड़े दिग्गज तारीफ करते नहीं थक रहे
VVS लक्ष्मण और राहुल द्रविड़. इन दो दिग्गजों ने वैभव को तराशा और क्रिकेट की दुनिया में चमकने के लिए तैयार किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement