साउथ ज़ोन की 3 खिलाड़ी सुधा शाह, फ़ॉज़िया खलीली और सूज़न इत्तीचेरिया उस भारतीय टीम के लिए चुन ली गयी थीं जिसे ऑस्ट्रेलिया से पुणे में खेलना था. ये तीनों लड़कियां बैंगलोर एयपोर्ट पर अपनी फ़्लाइट के इंतज़ार में थीं. इनके साथ, उसी वक़्त वहां मौजूद थे हिंदी फ़िल्मों के ऐक्टर विनोद खन्ना. करियर के हिसाब से विनोद खन्ना शानदार फ़ेज़ में चल रहे थे. सुधा, फ़ॉज़िया और सूज़न हिचकिचाते हुए विनोद खन्ना के पास पहुंचीं और ऑटोग्राफ़ मांगा. विनोद खन्ना ने ऑटोग्राफ़ देने से पहले एक सवाल पूछा - "आप में से सुधा कौन है?" देखें वीडियो
भारतीय महिला क्रिकेटर की कहानी, जिससे विनोद खन्ना ने मांग लिया ऑटोग्राफ
विनोद खन्ना, सुधा शाह के प्रशंसकों में से एक थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement