1983 विश्वकप के चंद महीनों बाद ही वेस्ट इंडीज को भारत से बदला लेने का मौका मिल गया. वो छह टेस्ट की सीरीज़ खेलने भारत आए. दौरे की शुरुआत हुई कानपुर से. गुस्साए कैरेबियन खिलाड़ियों ने भारत को पारी और 83 रनों से रौंद दिया. इसके बाद दिल्ली टेस्ट में थोड़ी बहुत इज़्ज़त बचाई और मैच ड्रॉ हो गया. अहमदाबाद आते-आते फिर से वेस्टइंडीज़ की टीम हावी हुई और सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेलने के लिए टीमें बॉम्बे पहुंच गईं. ये कहानी भी उसी बॉम्बे टेस्ट की है.देखिए वीडियो.
कपिल की गेंद पर बिना आउट किये खुद ही कैसे आउट हो गया ये बल्लेबाज़?
1983 वर्ल्ड कप के बाद 6 टेस्ट मैच खेलने भारत आई थी वेस्टइंडीज की टीम
Advertisement
Advertisement
Advertisement