ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ खेल रही टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन पचासा मार टीम इंडिया को चौथे मैच में जीत दिलाई. हालांकि, इस पचासे से ज्यादा चर्चा उनका एक इशारा बटोर रहा है. पचासा पूरा करने के बाद गिल ने 98 मीटर लंबा छक्का मारा. और फिर ड्रेसिंग रूम की ओर एक इशारा किया. गिल ने पांच मैच की सीरीज़ के चौथे मैच में 39 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. इस पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. गिल ने अपना दूसरा छक्का ब्रायन बेनेट की गेंद पर मारा. डीप मिड विकेट की ओर लगे इस छक्के के बाद गिल ने मुंह बंद रखने का इशारा किया. देखें वीडियो-
जिम्बाब्वे के खिलाफ 98 मीटर लंबा छक्का मारकर शुभमन गिल ने कौन सा 'बवाली' इशारा कर दिया?
Shubman Gill ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ बेहतरीन पचासा जड़ा. इस पारी के दौरान उन्होंने एक बहुत लंबा छक्का भी मारा. और इस छक्के के बाद, उनके एक इशारे की खूब चर्चा है. भारत ने इस मैच को दस विकेट से जीता.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


